Fifa World Cup जीतने के बाद अर्जेंटीना पर हुई पैसों की बारिश, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली इतनी राशि

Follow Us
Share on

FIFA World Cup Prize Money: कतर में आयोजित हो रहे फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच में खेला गया बता दें कि पिछले लंबे समय से फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका था। जिसमें एक से बढ़कर एक शानदार मुकाबले देखने को मिले। गौरतलब है कि पहले ही नेमार और रोनाल्डो जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके थे।

New WAP

FIFA World Cup Prize Money

ऐसे में सभी की निगाहें मेस्सी के ऊपर टिकी हुई थी। जो कि अर्जेंटीना के कप्तान भी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस टूर्नामेंट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि लियोन मेसी संयास ले लेंगे। ऐसे में सभी चाहते थे कि उनकी विदाई चमचमाती ट्रॉफी के साथ में हो और ऐसा हुआ भी कुछ ऐसे ही। रविवार देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को पेनल्टी शूट में अर्जेंटीना ने हरा दिया।

बता दें कि इसी के साथ अर्जेंटीना का 36 साल पुराना सपना पूरा हो गया। सभी चाहते थे कि लियोनास मेसी की टीम जीते और हुआ भी कुछ ऐसा ही बता दे कि अर्जेंटीना के जीतने के बाद से ही बॉलीवुड कलाकारों से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्वीट के माध्यम से शुभकामनाएं दी है। अर्जेंटीना ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही तकरीबन 349 करोड़ रुपए की प्राइस मनी भी हासिल की है।

बताते चलें कि अर्जेंटीना फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में शुरू से ही काफी शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही थी। ऐसे में उनका फाइनल तक पहुंचना लगभग तय माना जा रहा था। इतना ही नहीं कई भविष्यवाणियों में भी अर्जेंटीना को पहले ही विजय घोषित कर दिया गया था। जो कि सच साबित हुई है। मेसी की लोकप्रियता दुनिया भर में देखने को मिलती है।

New WAP


Share on