Suspended MPs Salary : क्या संसद से निलंबित होने के बाद भी सांसदों को मिलेगी सैलरी? जानिए क्या है इससे जुड़ा नियम

Follow Us
Share on

Suspended MPs Salary : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और इस पर शीतकालीन सत्र में कई तरह की हैरान कर देने वाली घटनाएं हुई है। इस दौरान 2 यूवक टियर गैस लेकर संसद में घुस गए थे। यही वजह थी कि संसद सत्र को उसे दिन निलंबित कर दिया गया।

New WAP

हंगामा की वजह से संसद के दोनों सदनों को मिलाकर कुल 141 संसद को निलंबित कर दिया गया है। इस निलंबित सांसदों में मनोज झा जय राम रमेश रणदीप सुरजेवाला प्रमोद तिवारी फारूक अब्दुल्ला शशि थरूर मनीष तिवारी और डिंपल यादव जैसे बड़े नेताओं का नाम है।

Suspended MPs Salary का क्या होगा?

ऐसा देखा जाता है कि जब कोई अधिकारी निलंबित होता है तो उसे आधी सैलरी मिलती है, लेकिन क्या कोई सांसद निलंबित होगा तो उसकी सैलरी पर फर्क पड़ेगा। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

सामान्य तौर पर अगर कोई सरकारी अधिकारी निलंबित होता है तो उसकी सैलरी आधी दी जाती है। लेकिन अगर संसद के मामले में ऐसा बात हो तो संसद क्यों पूरी सैलरी दी जाती है। अभी 141 सांसद निलंबित हुए हैं लेकिन उन्हें पूरी सैलरी दी जाएगी।

New WAP

लेकिन सांसदों को मिलने वाला दैनिक भत्ता रोक दिया जाता है। यह दैनिक बात केवल उन सांसदों को मिलता है जो संसद सत्र के दौरान रोजाना रजिस्टर पर सिग्नेचर करते हैं। निलंबन के बाद यह सांसद रजिस्टर प्रदर्शित नहीं करेंगे क्योंकि इन्हें संसद में प्रवेश नहीं मिलेगा यही वजह है कि उनके दैनिक भत्ते में कटौती होती है।

9 दिन पहले शुरू हुआ था निलंबन

संसद सत्र में सदन की कार्यवाही बिना किसी रूकावट के चल सके यह लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति की जिम्मेदारी होती है। लेकिन अगर किसी सांसद की वजह से कार्य प्रणाली में बड़ा पहुंचता है तो उसे सदन से बाहर जाने के लिए कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : SBI और Paytm को पछाड़ यह बैंक बना भारत का FASTAG किंग, बचाया 70 हजार करोड़ का ईंधन

नियम 373 के अंतर्गत एक दिन के लिए किसी भी संसद से को निलंबित किया जा सकता है लेकिन किसी सदस्य के चलते बार-बार कार्यवाही में बाधा उत्पन्न हो रही है तो नियम 374 के तहत पूरे सत्र से उसे निलंबित किया जा सकता है। यह नियम काफी समय पहले बनाया गया था।


Share on