Smallest Train of India : यह है भारत का सबसे छोटू रेलवे स्टेशन, यहां हाथों से इशारा करने पर रुक जाती है ट्रेन, जाने डीटेल्स

Follow Us
Share on

Smallest Train of India : भारत में हजारों की संख्या में ट्रेन चलती है। चाहे दूरी पास की हो या नजदीक के लोग ट्रेनों से तय करना अच्छा मानते हैं। कई ट्रेनों की स्पीड 100 किलोमीटर से ज्यादा होती है तो कई 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।

New WAP

जानिए Smallest Train of India कहा है

आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं जहां आप ट्रेनों को हाथ देंगे तो वह रुक जाएगी। इसका मतलब यह हुआ कि यहां पर ट्रेन स्लो अवस्था में चलती है। देश की अनोखी रेल केरल में चलती है और कोचीन हर्बल टर्मिनस और एर्नाकुलम जंक्शन के बीच भारतीय रेलवे एक ट्रेन चलाता है। इस ट्रेन में मात्र तीन बोगी होती है जिसे देश की सबसे छोटी ट्रेन कहा जाता है।

इतनी छोटी ट्रेन आपने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा होगा। दूर से इस ट्रेन को देखकर आपको लगेगा की पटरी पर केवल इंजन चल रहा है हालांकि पास आने पर पता चलेगा कि यहां छोटा सा ट्रेन चल रहा है।

ट्रैन को नाम दिया है डेमू

कोई चाहे तो अपनी तेज गति से इस ट्रेन को पीछे छोड़ सकता है। भारतीय रेलवे ने इसे डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीप्ल यूनिट यानी कि डेमू नाम दिया है। यह ट्रेन रोजाना सुबह शाम कोचीन हर्बल टर्मिनस और एर्नाकुलम के बीच चलाई जाती है। यह ट्रेन 9 किलोमीटर की दूरी तय करती है, इसमें 300 लोग यात्रा कर सकते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : होटल में हेयर ड्रायर का उपयोग महिला को पड़ा महंगा लग गया एक लाख का जुर्माना, जाने क्या थी बड़ी वजह

यह बेहद अनोखा ट्रेन है और इससे यात्रा करने वालों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है। आप बेहद ही आसानी से इस ट्रेन की यात्रा कर पाएंगे। इस ट्रेन की डिजाइन भी काफी अच्छी होती है।


Share on