Shubham Dubey IPL 2024 : पान का ठेला लगा जिस बेटे को किया बड़ा उसे राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ में खरीदा, ग्लव्स खरीदने तक के नहीं होते थे पैसे

Follow Us
Share on

Shubham Dubey IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग में कब किसकी किस्मत चमक जाए इस बात को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। एक बार फिर से एक पान बेचने वाले शख्स के बेटे की किस्मत चमक गई है। इस शख्स को 6 करोड रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। आईपीएल ऑक्शन में शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ में खरीद लिया है।

New WAP

शुभम के पिता नागपुर में कमल स्क्वायर में एक छोटा सा पान का ठेला लगाते हैं और शुभम घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा परफॉर्मेंस किये । राजस्थान रॉयल्स ने जब शुभम को खरीद तब उनके घर पर लोगों की भीड़ लग गई ।

राजस्थान के हुए Shubham Dubey IPL 2024

शुभम के परिवार ने कहा कि यह हमारे लिए और वास्तविक एहसास था। शुभम ने कहा कि मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए मुझे नीलामी में चुने जाने की उम्मीद थी। लेकिन मुझे इतने बड़े रकम में चुना जाएगा यह मैं कभी नहीं सोचा था।

27 साल के शुभम दुबे ने साथ माचो में 187 से ज्यादा स्ट्राइक रेट और 74 के करीब औसत से कुल 222 रन बनाया है। सात पारियों में उन्होंने 10 चौकी और 18 छक्के लगाए हैं। 18 गेंद में बंगाल के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

New WAP

मुश्किलों का सामना किया तब यहाँ पहुंचे

मुश्किलों के समय में भी शुभम दुबे ने कभी भी अपना हिम्मत नहीं हरा और लगातार अपने मुश्किलों से निपटते रहे। आईपीएल में चुने जाने के बाद शुभम ने अपने स्वर्गीय मैटर सुदीप जायसवाल को याद किया और कहा कि जब मेरा बुरा वक्त था तो सुदीप सर ने मेरी बहुत मदद की।

यह भी पढ़ें : आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे महंगे बिके हैं यह 10 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पहुंचे शीर्ष पर

सुदीप जायसवाल एक वकील थे और वह एडवोकेट 11 नाम का एक क्लब चलाते थे। वे उन खिलाड़ियों का सपोर्ट करते थे जो फाइनेंशली कमजोर हो लेकिन टैलेंटेड हो। 53 साल की उम्र में कोरोना के वजह से उनकी मौत हो गई थी।

शुभम दुबे ने कहा जब मेरे पास ग्लव्स खरीदने के पैसे नहीं थे तब सर ने मुझे क्रिकेट किट खरीद कर दिया था। मैं हमेशा उनके इस बात के लिए उन्हें धन्यवाद दूंगा।


Share on