जब स्क्रीन पर इन हसीनाओं ने किया फीमेल को-स्टार को लिपलॉक, किसिंग सीन के मामले में छोड़ा बड़े कलाकारों को पीछे

Photo of author

By DeepMeena

shefali shah kiss kirti kulhari

फिल्मी दुनिया के सितारे अपने करियर में स्क्रीन पर कई तरह के किरदार निभाते हैं। जिसके चलते वे लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता हासिल करने में सफल रहते हैं। आज हर कलाकार की अपने फैंस के बीच उनके काम के चलते अलग ही पहचान होती है। यही कारण है कि आज उन्हें फैंस सोशल मीडिया पर भी बड़ी मात्रा में फॉलो करते हैं।

New WAP

Bollywood Lesbian Kissing Scenes

लेकिन आज हम आपको मनोरंजन दुनिया के कुछ ऐसे किसिंग सीन के बारे में बताने जा रहे हैं। जो लड़के और लड़की के बीच नहीं बल्कि लड़की और लड़की के बीच हुई इन सीन ने लोगों के बीच में काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी है। इस दौरान की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है।

ह्यूमन (Human)

human kissing scene

New WAP

ओटीटी प्लेटफॉर्म की चर्चित वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ काफी ज्यादा चर्चाओं में चल रही है। बता दें कि इस वेब सीरीज कीर्ति कुल्हाड़ी और शेफाली शाह केवी शानदार केमेस्ट्री देखने को मिली है। लेकिन दोनों अदाकारा के बीच में हुए खतरनाक किसिंग सीन ने सभी को हैरानी में डाल दिया है। इस दौरान की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और दोनों अदाकारा किसिंग सीन को लेकर अब खूब चर्चाएं चल रही है।

ट्विस्टेड (Twisted)

nia sharma twisted kissing scene

बदलते समय के साथ इंटरटेनमेंट दुनिया में अब इस तरह के किसिंग सीन होना आम बात हो गई है। निया शर्मा भी ‘ट्विस्टेड’ में अपने साथी कलाकार के साथ लिप लॉक कर काफी ज्यादा चर्चाओं में रह चुकी है बता दें कि इस दौरान उन्होंने अपनी को-स्टार को लिप किस किया जिसकी भी काफी चर्चा हुई थी।

रागिनी एमएमएस 2 (Ragini MMS2)

Ragini mms 2 lesbian kissing

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा सनी लियोन अपनी खूबसूरती के साथ अपनी बोल्ड अंदाज के लिए भी पहचानी जाती है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई इंटीमेट सीन स्क्रीन पर किए हैं। लेकिन उन्होंने ‘रागिनी एमएमएस 2’ में संध्या मृदुल के साथ लिपलॉक कर काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थी।

‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ (Margarita with a Straw)

margarita with a straw lesbian kissing scene

बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि अपने फिल्मी करियर में काफी ज्यादा चर्चाओं में रही कभी उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरी तो कभी वे अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में रही थीं। लेकिन उन्होंने ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ में किसिंग सीन कर सभी को चौंका दिया था। उनके इस सीन की काफी ज्यादा चर्चा भी हुई थी।

‘गर्लफ्रेंड’ (Girlfriend)

Esha Deol Amrita Rao Kissing Movie Girlfriend

इस लिस्ट में अभिनेत्री ईशा देओल और अमृता राव भी शामिल है। बता दें कि दोनों के बीच फिल्म गर्लफ्रेंड के दौरान कहां सेंटीमेंट सीन किये गए थे।

google news follow button

Leave a Comment