Virat Kohli Dance : विराट कोहली का नागिन डांस सोशल मीडिया पर वायरल, पांड्या को चौका जड़ दिया मजेदार रिएक्शन…

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Virat Kohli Dance

Virat Kohli Dance : विराट कोहली टीम इंडिया के ऐसे बल्लेबाज हैं जिनमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी नजर आती है। चाहे बात बल्लेबाजी की हो या फिर एक्टिंग की या डांस करना हो। कई दफा अपनी डांस और एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेते हैं चाहे वह मैदान में हो या मैदान के बाहर हों। कई बार विराट के वीडियो सामने आए जिसमें अपनी टीम के खिलाड़ियों की कॉपी करते नजर आए। अब एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें हार्दिक पांड्या को विराट अपने रिएक्शन से चिढ़ाते दिख रहे हैं।

New WAP

विराट कोहली का प्रैक्टिस वीडियो वायरल

बता दें कि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे श्रृंखला में टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के प्रैक्टिस का वीडियो सामने आया है। कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि पांड्या बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं। विराट ने पांड्या की आउटस्विंग गेंद पर दमदार शॉट जड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने पांड्या को परेशान करने के लिए नागिन डांस कर चौके का रिएक्शन दिया। कोहली का यह शानदार डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : वनडे क्रिकेट में IPL स्टार सूर्या से आगे संजू सैमसन, क्या कप्तान सैमसन को देंगे जगह, आंकड़ों से समझें…

New WAP

वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं आई बैटिंग

वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली टीम अपने बदले हुए बल्लेबाजी क्रम के साथ उतरी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के 5 विकेट होने के बावजूद विराट कोहली बैटिंग करने नहीं आए। कप्तान रोहित शर्मा खुद ओपनिंग बैटिंग करने नहीं आए। शर्मा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। इस मुकाबले में विंडीज पारी केवल 114 रनों पर ढेर हो गई। जिस वजह से कप्तान रोहित में युवा बल्लेबाजों को बल्लेबाजी का मौका दिया। विराट कोहली के जगह पर सूर्या को बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया।

google news follow button