भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों अपने फ्लॉप फार्म की वजह से काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दें कि आईपीएल 15 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की और से खेलते हुए विराट कोहली ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसकी वजह से वह उनके फैंस के निशाने पर बने हुए हैं। खराब फॉर्म से फैंस काफी ज्यादा निराश दिखाई दे रहे हैं। खुद विराट कोहली भी अपने प्रदर्शन से नाखुश नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली की लोकप्रियता का अंदाजा उनकी सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर ही लगाया जा सकता है बता दें कि उनके फॉलोअर्स काफी बड़ी मात्रा में देखने को मिलते हैं यही कारण है कि विराट कोहली से जुड़ी तमाम जानकारियां सोशल मीडिया पर आते से ही वायरल हो जाती है हाल ही में उनका एक वीडियो को वायरल हो रहा है जिसमें वह झुमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा के गाने ओ अंटावा पर शानदार डांस किया है। विराट कोहली का यह वीडियो सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। बता दें कि इस दौरान उन्होंने शानदार कुर्ता पजामा पहन रखा है। जिसमें वह काफी हैंडसम भी दिखाई दे रहा है। यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी विराट कोहली अपना शानदार डांस दिखा चुके हैं। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद है।

वायरल हो रहा विराट कोहली का डांस वाला वीडियो ग्लेन मैक्सवेल की रिसेप्शन पार्टी के दौरान का है। बता दें कि हाल ही में उन्होंने भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की है। जिसके बाद में आईपीएल खेलने के लिए भारत पहुंचे। ऐसे में उन्होंने अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सभी खिलाड़ियों को शादी की रिसेप्शन पार्टी दी इस दौरान ही सभी खिलाड़ी झूमते हुए नजर आए। ऐसे में विराट कोहली भी जमकर डांस करते हुए दिखाई दिए उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।