Katrina Kaif: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जाने वाली अदाकारा कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फोन भूत को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है इसके लिए जमकर प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। हाल ही में कैटरीना कैफ अपनी जूनियर कलाकार इशान खट्टर और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ फेमस शो कॉफी विद करण का हिस्सा बनने पहुंची थी। इस दौरान सभी कलाकारों ने अपनी फिल्म से जुड़ी जानकारियां साझा किए सेम है। कैटरीना कैफ का कोई पर्सनल जानकारी भी अपने जीवन से जुड़ी करण जोहर के सामने बताइ जिसको लेकर वे काफी आगे चर्चाओं का विषय बनी हुई है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेत्री होने के साथ ही कैटरीना कैफ अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रहती है। बता दें कि उन्होंने दिसंबर 2021 में बॉलीवुड के जाने माने कलाकार किसके साथ शादी की शादी के वाद से ही कैटरीना और विकी कौशल अपने प्रोजेक्ट में काफी ज्यादा व्यस्त नजर आते हैं। लेकिन जब भी दोनों एक दूसरे के साथ होते हैं काफी प्यार तो उठाते हुए नजर आते हैं दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
Please where can I find my own vicky kaushal?#katrinakaif #vickykaushal #vickat #KoffeeWithKaran7 pic.twitter.com/X9CL2Pp5y6
— Tee ㋛︎ (@Itsmetee7) September 7, 2022
करण जौहर ने इस दौरान कैटरीना कैफ से विक्की कौशल से जुड़े कई तरह के सवाल पूछे और शादी से भी जुड़ी जानकारियां को लेकर भी पूछा। कैटरीना कैफ ने सभी का बड़ी बेबाकी से जवाब देते हुए इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने 45 मिनट में ही विक्की कौशल पर समझ लिया था। कैटरीना कैफ में जानकारी ताजा करते हुए बताया कि जब वह महामारी के दौरान बुरे वक्त से गुजर रही थी असल में विक्की कौशल ने उन्हें खुश करने के लिए काफी कोशिश की और उनके गानों पर तकरीबन 45 मिनट तक जमकर डांस किया ताकि वह किसी न किसी तरीके से खुश हो जाए।

अदाकारा ने बताया कि इस दौरान 15 से 20 लोग मौजूद थे और विक्की कौशल की इस हरकत को देखकर हर कोई हैरान रह गए और उनसे पूछा कि वह उनके जन्मदिन और उनसे जुड़ी इतनी सारी जानकारियां कैसे जानते हैं। यही वह मोमेंट समझा जा सकता है। कैटरीना विक्की कौशल पर लट्टू हो गई इस दौरान करण ने विकी कौशल से जुड़ी भी कई जानकारियां कैटरीना से जानना चाही तो उन्होंने विकी कौशल की सबसे अच्छी आदत उनका कॉन्फिडेंस बताया। काम की बात करें तो कैटरीना जल्द ही सलमान के साथ टाइगर 3 और फोन भूत में नजर आने वाली है।
जरूर पढ़ें :
- 19 साल की लड़की का टैलेंट देख उर्फी जावेद हुईं इम्प्रेस, पेपर से बनाती हैं इतनी शानदार ड्रेस
- कपूर खानदान में गूंजी एक बार फिर नन्हे बच्चे की किलकारियाँ, लोग दे रहे हैं खूब बधाइयाँ, ये है पूरा मामला
- इस्लाम में छोटे कपड़ों की इजाजत नहीं मैं सुधर गई हूं, BF आदिल के लिए राखी सावंत ने कबूला इस्लाम? देखें वीडियो
- बप्पा के दरबार में मस्ती करते नजर आए छोटे नवाब जेह, Kareena Kapoor संग की ऐसी शरारत फोटो हुई वायरल
- बॉलीवुड कलाकार ही नहीं इस बड़े राजनेता के नाती के साथ भी संबंध बना चुकी है सारा अली खान, हो गई थी सगाई लेकिन…
- ब्रालेस टॉप में उप्स मोमेंट का शिकार हुई शाहरुख खान की लाडली सुहाना, ट्रोलर्स बोले दो बेचारे बिना सहारे