Twitter Monetization : यूट्यूब के बाद अब ट्विट करने पर मिलेंगे लाखों रुपये, एलन मस्क का ये प्लान बना देगा करोड़पति

Follow Us
Share on

Twitter Monetization : अगर सोचिए कि ट्विटर लोगों को पेमेंट देना शुरू कर देता है तो? ट्विटर ने कुछेक यूजर्स के लिए एड रेवन्यू शेयर करना स्टार्ट किया है। इसका अर्थ है कि ट्वीट करने के लिए यूजर्स को पैसा मिल रहा हैं। इसका फायदा लेने के लिए क्रिएटर्स या यूजर्स को एड रेवन्यू शेयरिंग एवं क्रिएटर्स सब्सक्रिप्शन हेतु साइनअप करना पड़ेगा।

New WAP

ट्विटर ने कहा कि उन सभी देशों में क्रिएटर एड रेवन्यू शेयरिंग उपलब्ध होगा जहां पर स्ट्राइप भुगतान का सपोर्ट है। इसका सीधा अर्थ है कि इंडिया में यूजर्स के लिए यह फैसिलिटी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इंटरनेट फर्म बाद में नीति को बदलने प्र मंथन कर सकती है।

ऐसे कमाएं Twitter Monetization से

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की हुई मौज, अब बगैर पिन डाले भी कर सकेंगे UPI भुगतान

एक ट्वीट से मालूम चला कि फेमस यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट (जेम्स डोनाल्डसन) ने ट्विटर के एड शेयरिंग रेवन्यू से 25 हजार डॉलर यानी लगभग 21 लाख रुपये कमाए हैं। वहीं, कई ग्राहकों को मुआवजे के रुप में लाख रुपये से अधिक मिले हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर को लगभग 3.1 लाख रुपये कमाए हैं। ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि एड रेवन्यू शेयरिंग प्रोग्राम इनिशियल समुह के लिए स्टार्ट किया जा रहा है जिन्हें भुगतान करने के लिए कहा जाएगा।

New WAP

इसके अलावा कहा है कि एड रेवन्यू शेयरिंग हेतु आवेदन प्रोसेस के लिए जल्द ही एक पोर्टल या फिर पेज उपलब्ध होगा। एलन मस्क ने पहली दफा फरवरी महीने में इस कार्यक्रम का ऐलान किया था। इसके अलावा बता दें कि एलन मस्क एड रेवन्यू शेयरिंग कार्यक्रम के लिए खुद एलिजिबल हैं। क्योंकि उनका भी प्रोफाइल वेरिफाइड है।


Share on