BSNL का ये धांसू प्लान कर देगा Jio Airtel की बोलती बंद, सिर्फ 126 रुपये के खर्च में 720 gb इंटरनेट

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

BSNL Yearly plan of rupees 1515

BSNL अपने यूजर्स के बीच सस्ता प्लान के लिए लोकप्रिय है। सरकार की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के जबरदस्त सालाना प्लान है, जो उसे बाकी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले बेहतर बनाता है। कंपनी के 1515 रुपये के एनुअली प्लान में एक साल की वैलिडिटी मिलती है और इस हिसाब से आपको एक महीने के लिए महज 126 रुपये खर्च करना पड़ता है। इस प्लान का रोजाना खर्च पर गौर करें तो यह 5 रुपये से कम है।

New WAP

BSNL का 1,515 रुपये का रिचार्ज प्लान

बीएसएनएल के 1515 रुपये वाले प्लान में एक साल की वैलिडटी मिलती है। यानी, एक दफा रिचार्ज करने पर पूरे साल का छुट्टी हो जाता है। आप एक महीने के रिचार्ज से दूर हो जाएंगे। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB इंटरनेट मिलता है। यानी कि, पूरे साल यूजर्स को लगभग 720GB डेटा मिलेगा। जो इसे सबसे सस्ता प्लान बनाता है।

यह भी पढ़ें : बीएसएनल के इस प्लान ने उड़ाए सबके होश, 90 दिनों तक हर दिन 1.5 GB डेटा और काफी कुछ

BSNL के साथ मिलेंगे ये भी लाभ

बता दें कि BSNL यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही रोजाना 100 फ्री मैसेज मिलते हैं। हाई इंटरनेट स्पीड समाप्त होने के बाद कंपनी 40Kbps की रफ्तार से डेटा देगी । BSNL के इस प्लान में OTT का फ्री एक्सेस नहीं मिलता है। ये बीएसएनएल के एनुअली सबसे किफायती प्लान की लिस्ट में शामिल है।

New WAP

इतना आएगा मासिक खर्च

आप 1,515 रुपये के एनुअल प्लान का मंथली खर्च पर गौर करें तो वह केवल 126 रुपये ही आता है। इस धांसू प्लान में यूजर्स को 12 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉल, फ्री मैसेज और 720GB डेटा मिलेगा। बीएसएनएल यूजर्स के लिए ये प्लान वैल्यू फॉर मनी हिट। यानी कि सालभर सिम एक्टिव रहेगा, वह भी सिर्फ 126 रुपये के मंथली खर्च में।

google news follow button