Tv Actresses Earning : कई सालों से इन अभिनेत्री को नहीं मिला है सीरियलों में काम, घर चलाने के लिए अपनाती है यह हथकांडा

Photo of author

By Jyoti Mishra

Tv Actresses Earning

Tv Actresses Earning : आजकल टीवी इंडस्ट्री के सितारों की फैन फॉलोइंग बॉलीवुड की तरह बढ़ गई है। अपने दमदार अभिनय की वजह से यह लोग टीवी जगत में काफी ज्यादा हिट हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इन लोगों ने लोकप्रियता हासिल कर लिए।

New WAP

कैसे होती है Tv Actresses Earning

टीवी इंडस्ट्री में कोई ऐसी अभिनेत्रियां है जो खूबसूरती में बॉलीवुड अभिनेत्री को मात देती है। कोई अभिनेत्रियां हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ ब्लॉग और यूट्यूब से भी मोटी कमाई कर रही है। कई ऐसी अभिनेत्रियां है जो कि फिर भी इंडस्ट्री से सालों से दूर है लेकिन अभी भी उनके घर का खर्चा अच्छे से चलता है।

देवीना बनर्जी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम देवना बनर्जी का आता है। रामायण सीरियल में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था और खूबसूरत किया बटोरा था। आजकल वह सीरियल से गायब है लेकिन आजकल भी वह लाइमलाइट बटोर रही है। अभिनेत्री अपने ब्लॉग और यूट्यूब से मोटी कमाई करती है इसके अलावा फैशन और किड ब्रांड आंदोर्स से भी लाखों रुपए कमाती है।

रति पांडे

हिटलर दीदी फेम में काम करके रति पांडे ने खूब नाम कमाया है। वह फेमस अभिनेत्री में से एक है और उन्होंने शादी मुबारक देवी आदि पराशक्ति जैसे टीवी सीरियलों में काम किया है। वह आजकल टीवी इंडस्ट्री से दूर है लेकिन ब्लॉग और डायरी जिसे खूब नाम कमा रही है।

New WAP

यह भी पढ़ें : रोमांस से भरा होगा नवंबर का महीना, अगले महीने रिलीज होने वाली है कई सस्पेंस थ्रिलर सीरीज

मोहना कुमारी सिंह

यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से मशहूर हुई मोहना कुमारी सिंह आजकल लाइमलाइट से दूर बनी हुई है। उन्होंने 2019 में खतरा खतरा में काम किया और टीवी इंडस्ट्री से आजकल वह दूर है। वह रीवा की राजकुमारी है और बता दे कि आजकल वह ब्लॉग और सोशल मीडिया के जरिए मोटी कमाई कर रही है।

google news follow button