November OTT Release : रोमांस से भरा होगा नवंबर का महीना, अगले महीने रिलीज होने वाली है कई सस्पेंस थ्रिलर सीरीज

Photo of author

By Jyoti Mishra

November OTT Release with suspence and thriller

November OTT Release : नवंबर के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा धमाका होने वाला है। कई सारी वेब सीरीज की रिलीज डेट सामने आ गई है और सबसे दिलचस्प बात यह है कि आने वाली लगभग सारी सीरीज थ्रिल और ड्रामे से भरी होगी। आप यदि त्यौहार ही सीजन का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो ओट पर मजेदार वेब सीरीज विनस वॉच कर सकते हैं।

New WAP

देखें November OTT Release

अक्सर लोग ott पर मजेदार फिल्म देखना चाहते हैं और अब आपको हम ओट पर रिलीज होने वाले मजेदार फिल्मों की लिस्ट दिखाने वाले हैं।

Arya season 3

सुष्मिता सेन की आर्य का तीसरा पार्ट आने वाला है। राम मधुबनी के निर्देशन में यह फिल्म बनी है और यह क्राईम ड्रामा सीरीज 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें आपको सुष्मिता सेन के अलावा सिकंदर खेर इंद्र नीलसन गुप्ता इला अरुण आदि दिखाई देंगे।

Scam 2003 The Telgi Story 2

एसकेएम 2003 थे तेलुगू स्टोरी का पार्ट वन सोनी लिव पर रिलीज हो गया था और पार्ट 2 नवंबर महीने मेरे रिलीज होने वाला है। यह स्टांप पेपर घोटाले पर बनाई गई फिल्म है जिसे हंसल मेहरा ने डायरेक्ट किया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17 में बिजनेसमैन से मास्टरमाइंड बनें अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने मचाया तहलका

Apurva

निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी यह सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है जो की OTT पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आपको तारा सुतारिया अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव दिखाई देंगे। यह 15 नवंबर को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है और इसमें एक लड़की की कहानी दिखाई जाएगी जो की चंबल में फंस गई है।

google news follow button