Train Food Delivery Service : इंस्‍टाग्राम रील्‍स देखते-देखते ट्रेन में मंगवाएं खाना, जोमैटो और स्विगी से भी सस्ता, बस ये है आसान तरीका

Follow Us
Share on

Train Food Delivery Service : सोशल मीडिया चलाने वाले लोग हर दिन घंटों का समय इंस्टाग्राम पर बिताते हैं। मनोरंजन के साथ ही इंस्टाग्राम के माध्यम से आप ट्रेन में यात्रा के दौरान अब खाना भी आर्डर कर सकते हैं। आपने बिल्कुल सही पढ़ा। अब इंस्टाग्राम रील्स देखते ही आप ट्रेन में खाना ऑर्डर कर सकते हैं। ऑर्डर के कुछ ही समय बाद आपके सीट पर आपके मनपसंद खाना को डिलीवर कर दिया जाएगा। ऐसा संभव हुआ है फूड एग्रीगेटर जूप के जरिए। जिन्होंने अपनी सेवाएं इंस्टाग्राम के जरिए शुरू की है।

New WAP

Train Food Delivery Service अब इंस्टाग्राम पर

इंस्‍टाग्राम पर जूप की फैसिलिटी शुरू होने से जोमैटो एवं स्विगी जैसे फूड एग्रीगेटर को तगड़ा कंपटीशन मिलेगा। जूप की इंस्टाग्राम चैटबॉट सर्विस का नाम भी जीवा है और इसका इस्तेमाल कर ट्रेन यात्री खाना मंगवा सकते हैं। पैसेंजर इंस्‍टाग्राम से ऑर्डर कर नॉर्थ इंडियन व जैन फूड के अलावा स्नैक्स, साउथ इंडियन और चाइनीज फूड सहित कई तरह के स्थानीय व्‍यंजन ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : जाने कैसे एक छोटी शुरुआत से जोमेटो बनी भारत की सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी, आज है करोड़ों की कंपनी

अभी जूप इंडिया में 150 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर्स को उनकी सीटों पर बेहतर गुणवत्ता और साफ-सुथरा खाना मुहैया करा रहा है। जूप का टारगेट 2024 तक पूरे देश में 250 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर अपनी फैसिलिटी देने का है।

New WAP

इंस्टाग्राम पर Zoop के थ्रू ऐसे करें ऑर्डर

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और @zoopFood पर जाएं।
  • डायरेक्‍ट मैसेज (DM) के जरिए ऑटोमैटेड चैटबॉट Ziva से कनेक्ट के लिए Hi भेजें।
  • फिर चैटबॉट के विकल्प में ‘Order Food’ का विकल्प चुनें।
  • खाने के ऑर्डर व पुष्टि के लिए Zoop टीम आपसे व्हाट्सएप पर +91-7042062070 पर कनेक्ट करेगी।
  • WhatsApp पर पीएनआर शेयर कर ऑर्डर हेतु डिलीवरी स्टेशन चुनें।
  • आप खाना आर्डर कर कंफर्म कर भुगतान करें।
  • Instagram के माध्यम से ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं और खाना आपको सीट पर मिलेगा।

Share on