TRAI Alert Users : जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया यूजर्स के लिए TRAI ने जारी किया बड़ा अलर्ट, इस गलती पर हो सकती है धोखाधड़ी

Photo of author

By Jyoti Mishra

TRAI Alert Users on spam call

TRAI Alert Users : आप अगर जिओ एयरटेल वोडाफोन आइडिया आदि का सिम इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। अभी कुछ समय पहले ही TRAI के द्वारा जिओ बीएसएनएल एयरटेल वोडाफोन यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की गई है। लगातार आने वाले स्पैम कॉल से बचने के लिए ट्राई ने लोगों को आगाह किया है।

New WAP

स्पैम कॉल पर TRAI Alert Users

कई यूजर्स का कहना है कि ट्राई के नाम से स्पैम कॉल आ रहे हैं जो कि उन्हें परेशान कर रहे हैं। यहां पर जो शख्स कॉल करता है वह खुद को अधिकारी बताता है और नंबर बंद करने की धमकी देता है। ऐसे कॉल्स को लेकर ट्राई के तरफ से कई तरह के अलर्ट किया जा रहा है।

TRAI के द्वारा फर्जी कॉल्स को लेकर चेतावनी जारी किया गया है और कहा गया है कि नेहा में किसी भी इंडिविजुअल टेलीकॉम यूजर्स को ना तो कॉल करता है और ना ही नंबर बंद कर सकता है। ट्राई के द्वारा कंफर्म किया गया है कि नंबर बंद करने की धमकी स्कैमर्स के द्वारा दिया जाता है।

यह भी पढ़ें : अब फोन करके कर सकेंगे UPI से पेमेंट, इंटरनेट नहीं है जरूरी, इस बैंक ने शुरू की नई सर्विस

New WAP

अगर आपके मोबाइल पर आता है फ्रॉड कॉल तो यहां करें शिकायत

ट्राई के द्वारा चेतावनी जारी किया गया है और कहा गया है कि कई बार ऐसा होता है कि साइबर क्रिमिनल्स कॉल करके ट्राई का नाम लेकर आपसे पर्सनल डिटेल्स पूछते हैं। इससे किसी भी तरह के बड़े फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है इसलिए ध्यान रखें की कोई भी कॉल आए तो अपनी पर्सनल जानकारी साझा ना करें।

google news follow button