UPI Payment : अब फोन करके कर सकेंगे UPI से पेमेंट, इंटरनेट नहीं है जरूरी, इस बैंक ने शुरू की नई सर्विस

Photo of author

By Jyoti Mishra

UPI Payment by phone call

UPI Payment : डिजिटल युग में कई बड़े काम किया जा रहे हैं और डिजिटल युग में सभी काम आसान भी हो गए हैं। आज के समय में किसी को पैसे भेजना हो तो बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब घर बैठे मोबाइल के जरिए आसानी से यह काम किया जा सकता है सिर्फ आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आपको पता है बिना इंटरनेट के भी आप अब आप आसानी से पैसे भेज सकते हैं।

New WAP

फ़ोन कॉल से होगा UPI Payment

कुछ समय पहले ही प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने यूपीआई से जुड़े तीन डिजिटल प्रोडक्ट्स को लांच किया है। यह सुविधा है UPI 123Pay। आईवीआर के अंतर्गत पेमेंट मर्चेंट ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई प्लगइन सर्विस और ओटीपी ऑन QR कोड। जी हां इसके जरिए आप आसानी से पैसे भेज सकते हैं।

UPI 123PAY

यूपीआई 123Pay के जरिए कोई भी व्यक्ति फोन कर करके आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकता है भले उसके पास इंटरनेट या स्मार्टफोन हो या ना हो। ग्राहकों के द्वारा इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस के जरिए इस सर्विसेज के लिए बुकिंग और पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

UPI for merchant transactions

यूपीआई प्लग इन सर्विस यूपीआई से पेमेंट करना बहुत ही आसान बना देता है। खरीदारी करते समय आपको अलग-अलग एप्स के बीच स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह बहुत ही आसान तरीका है।

New WAP

यह भी पढ़ें : दिवाली के मौके पर 83000 वाली टीवी मिल रही 17,749 में, आलीशान टीवी खरीदने के लिए आखरी है मौका

Auto play on QR codes

ऑटोप्ले ऑन कर कोड आपको यूपीआई QR कोड का उपयोग करके आसानी से ऑटोमेटिक पेमेंट सेट करने की सुविधा देती है।यह स्ट्रीमिंग सर्विसेज सब्सक्रिप्शन आदि के लिए हर बार मैन्युअल पेमेंट किए बिना ही ऑटोमेटिक पेमेंट करने के लिए काफी उपयोगी साबित होती है।

google news follow button