साइकिल चलाकर लाखों कमा रहा मध्यप्रदेश का 22 साल का यह नौजवान, जर्मनी तक है इनके दीवाने

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Professional Mtb freestyling stunt riding

Cycle Stunt Riding : सर्वप्रथम 19वीं शताब्दी में यूरोप में साइकिल की शुरुआत हुई थी फिर धीरे-धीरे 21वीं सदी की शुरुआत में यह पूरे विश्व में उपयोग की जाने लगी। भारत की आजादी के बाद अगले कई वर्षों तक देश में साइकल व्यवस्था यातायात का अनिवार्य हिस्सा रही है। फिर धीरे-धीरे आधुनिक युग में इसके उपयोग में कमी आती गई आज देश की युवा पीढ़ी को साइकिल से ज्यादा मोटर साइकिल की सवारी भा रही है। लेकिन ग्वालियर के विपुल राव की कहानी इन सभी के विपरीत हैं जिन्होंने साईकिल से अपनी किस्मत ही बदल दी है।

New WAP

विपुल राव जोकि मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के रहवासी है और इनका शौक है साइकिल स्टंट। विपुल साइकिल पर बैठकर 12 से अधिक हैरतअंगेज स्टंट कर सकते हैं। विपुल को बचपन से ही साइकिल चलाने का शौक रहा है और उन्होंने 2015 से साइकिल पर बैठकर स्टंट करने की शुरुआत की थी। आज विपुल 12 से अधिक साइकिल स्टंट कर लेते हैं और बकायदा उन्हें साइकिल स्टंट शो में भी बुलाया जाता है।

यह भी पढ़ें : 90 साल पहले महज सिर्फ 18 रुपये में मिलती थी Atlas साइकिल, देखें 1934 का वायरल हो रहा बिल

आपदा को अवसर में बदला विपुल ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vipul Rao (@vipulrao_01)

इसके पहले विपुल 2017 में वर्ल्ड स्टंट चैंपियनशिप आयोजन में शामिल हुए थे जो कि जर्मनी में हुई थी। इस आयोजन में पूरे विश्व से अनेक साइकिल स्टंटबाज शामिल हुए थे और यहां पर भी विपुल ने अपने स्टंट के दम पर 17 नंबर की पोजीशन हासिल की थी। आयोजन में मौजूद सभी लोगों ने विपुल के साइकिल स्टंट को देखकर तारीफों के पुल बांधे थे। उनके स्टंट सभी से अलग भी थे और हैरतअंगेज भी।

New WAP

यह भी पढ़ें : बंदे ने लकड़ी से बना दी इलेक्ट्रॉनिक बुलेट, पेट्रोल की टंकी की जगह लगा है म्यूजिक टेप, कीमत है काफी कम

विपुल राव अपने साइकिल स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड करते हैं उन्होंने विपुल राव नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया है जहां अपने स्टंट के वीडियो अपलोड करते हैं। इन वीडियोस के जरिए विपुल राव की 2 से 3 लाख रुपये सालाना कमाई हो जाती है। विपुल पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है लेकिन आज उन्हें सभी लोग साइकिल स्टंट बाज के नाम से ही जानते हैं। मध्यप्रदेश का यह स्टंट बाज आज कई युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। विपुल भी अपने फैंस की मदद करते हुए उन्हें ऑनलाइन टिप्स भी देते हैं व कई लोग उनके वीडियो देखकर साइकिल स्टंट आजमाते हैं।

google news follow button

Leave a Comment