हेमा मालिनी ने पोते करण देओल की शादी में इस वजह बनाई दूरियां, बेटी ईशा और अहाना को भी रखा दूर

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Hema Malini Karan Deol Wedding

Karan Deol Hema Malini : सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) 18 जून को दृशा आचार्य संग सात फेरे ले चुके हैं जिन्हें आशीर्वाद देने के लिए परिवार वाले और करीबी शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर भी करण और दृशा की प्री वेडिंग सेरिमनी से लेकर शादी तक की तस्वीर है वायरल हो रही है। करण देओल की शादी में दादा धर्मेंद्र, पिता सनी देओल, चाचा बॉबी देओल (Bobby Deol) और अभय देओल बाराती बनकर पहुंचे थे। बारातियों में दादा धर्मेंद्र के साथ उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) भी अपने पोते की शादी में शामिल हुई। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पूरी शादी में सौतेली दादी हेमा मालिनी (Hema malini) और उनकी बेटी ईशा देओल और अहाना देओल नजर नहीं आई।

New WAP

हेमा मालिनी और उनकी बेटियां करण देओल (Karan Deol) और दृशा आचार्य के किसी भी फंक्शन में शामिल नहीं हुई। यहां तक की सौतेली दादी और उनकी बेटियां नए जोड़े को आशीर्वाद देने तक नहीं आई। हेमा मालिनी और उनकी बेटियों के प्री वेडिंग फंक्शन में ना आने पर फैंस कयास लगा रहे थे कि कम से कम वह फेरे के समय तो आशीर्वाद देने पहुंचेंगे लेकिन फिर भी वह किसी भी फंक्शन में शामिल नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : सात जन्मों के हुए करण देओल-दृशा आचार्य, जोड़ी पर फिदा हुआ बॉलीवुड, देखें Wedding Photos

शादी से हेमा मालिनी और बेटियां रही दूर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा सांसद और बॉलीवुड की महान अदाकारा हेमा मालिनी अपने पति धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के परिवार से एक निश्चित दूरी बनाए रखना चाहती है। इसीलिए हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ने करण देओल के हर कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। यहां तक कि उनकी बेटियों ने भी इस आयोजन से दूरी बनाए रखी। सोशल मीडिया पर देओल परिवार के फैंस हेमा मालिनी और उनकी बेटियों को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि इतनी भी दूरियां अच्छी बात नहीं है कम से कम ऐसे आयोजन में तो शामिल होना चाहिए।

New WAP

यह भी पढ़ें : ‘आदिपुरुष’ पर चौतरफा घिरने के बाद America भागे एक्टर प्रभास, एक हफ्ते बाद लौटेंगे भारत

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने वर्ष 1980 में शादी की थी जिसका पहली पत्नी के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने विरोध भी किया था। हालांकि हेमा मालिनी की तरह ही धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी हेमा मालिनी और उनकी बेटियों से दूरियां बनाए रखती है। प्रकाश कौर और हेमा मालिनी एक दूसरे के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होते हैं। आप सभी को बता दें करण देओल और त्रिशा आचार्य ने मुंबई के सबसे बड़े होटल ताज लैंड्स एंड होटल में शाही अंदाज में शादी की है। दोनों कपल को बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों जिनमें सलमान खान दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर शत्रुघ्न सिन्हा ने शामिल होकर आशीर्वाद और बधाइयां दी है।

google news follow button

Leave a Comment