हैचबैक की कीमत में घर लाएं SUV कार, सनरूफ के साथ आ रही Hyundai Exter बढ़ाएगी आपका जलवा

Follow Us
Share on

Hyundai Exter SUV : भारत में इन दिनों सीडैन कार की बजाए छोटी एसयूवी की मांग तेजी से बढ़ रही है यही वजह है कि चार पहिया वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में नई नई गाड़ियां लॉन्च कर रही है। स्मॉल एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच (Tata Punch) सबसे अधिक बिकने वाली कार है जिसका सीधा मुकाबला मारुति एस्प्रेसो, सिट्रोन c3 कारों से है। टाटा की स्मॉल एसयूवी टाटा पंच 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है लेकिन जुलाई माह में हुंडई अपने नए मॉडल के साथ टाटा पंच की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है।

New WAP

स्मॉल सेडन सेगमेंट में हुंडई एक्स्टर (Hyundai Exter) 10 जुलाई को लांच होने वाली है जिसकी कीमत हैचबैक कार मारुति स्विफ्ट और ग्रैंड i10 निओस जितनी ही होगी। तो अब आप हेचबेक कार की कीमत में छोटी एसयूवी कार का मजा भी ले सकते हैं तो आपको बताते हैं कि आपको इस कार में क्या-क्या खूबियां मिलेंगी।

यह भी पढ़ें : नए पावरफुल और एडवांस फीचर्स में आ रही है Kia Seltos Facelift 2023, जानें कीमत और लॉन्च की तारीख

Hyundai Exter के फीचर्स

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) के फीचर्स का खुलासा इसके शोकेस के समय ही हो गया था जिसमें एक फूल डिजिटल डिस्पले होगा जो टायर प्रेशर, ऑटो मीटर रीडिंग, डिस्टेंस टू एमटी जेसी डीटेल्स दिखाएगा। हुंडई की ग्रैंड i10 निओस में सिर्फ कलर टीएफटी डिस्पले मिलता था जोकि टायर प्रेशर मॉनिटरिंग दिखाता है। हुंडई ग्रैंड i10 निओस में 4 एयरबैग मिलते हैं जबकि हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) के बेस मॉडल में ही 6 एयरबैग मिलेंगे।

New WAP

सुरक्षा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इसमें डैशबोर्ड कैमरा भी मिलेगा जो कि आमतौर पर बाजार में लगवाना होता है। यह डैशबोर्ड कैमरा ऑल टाइम रिकॉर्डर फीचर के साथ मिलेगा जिसे आप कभी भी देख सकते हैं। हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) देश की सबसे सस्ती सनरूफ देने वाली कार होगी जो कि अपने ग्रैंड i10 निओस मॉडल से दो कदम आगे होगी। टाटा पंच की तरह ही हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) में भी सनरूफ होगा जिससे इन दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत को जीवनदान देने वाली Mercedes-Benz GLC का आ रहा नया अवतार, जानें पॉवरट्रेन और फीचर्स

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) की शोरूम कीमत का खुलासा 10 जुलाई को इसके लांच के समय ही होगा। हालांकि एक्सपर्ट्स के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये होने की संभावना है ताकि टाटा पंच को कड़ी चुनौती मिल सके। इस कीमत पर मिलने वाली यह सबसे बेहतरीन स्मॉल एसयूवी होगी जो टाटा पंच को चुनौती देगी।


Share on