WhatsApp Update : टेलीग्राम और iPhone का फीचर आया Android फ़ोन में, अब व्हाट्सएप में भी मिलेगा आईफोन वाला यह फीचर

Follow Us
Share on

WhatsApp Update : सोशल मीडिया के दिग्गज कंपनी व्हाट्सएप ने एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है। यह फीचर्स एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को चैट्स और ग्रुप में मैसेज को पीन करने की सुविधा देता है। आप अगर किसी मैसेज को पी कर देंगे तो यह चैट विंडो के टॉप पर आपको नजर आएगा।

New WAP

फिलहाल व्हाट्सएप के द्वारा एक ही मैसेज को पी करने की सुविधा दी जा रही है। इस फीचर का इस्तेमाल अब तक कर सकते हैं जब आप अपने दोस्त से मिलने उसके द्वारा बताए गए किसी लोकेशन पर जा रहे हैं। या फिर आपके से इंपॉर्टेंट मैसेज को मार्क करने के रूप में इसका यूज़ कर सकते हैं।

WhatsApp Update के बाद जानिए कैसे पीन कर पाएंगे मैसेज

एंड्रॉयड में किसी भी मैसेज को पिन करने के लिए आपको उसे मैसेज पर कुछ देर तक प्रेस करना होगा। उसके बाद आपको पीन मैसेज का ऑप्शन मिलेगा उसके बाद इस पर क्लिक करना होगा जिसके बाद मैसेज पीन हो जाएगा और टॉप पर दिखेगा।

यह भी पढ़ें : फोन चोरी हो जाए तो ना हो परेशान चुटकियों में ब्लॉक करें PhonePe, GooglePay और Paytm UPI, जानिए पूरी प्रक्रिया

New WAP

जाने कैसे सेट कर सकते हैं टाइम

पीन मैसेज को आप कितने समय के लिए रखना चाहते हैं इसको भी आप तय कर सकते हैं। कंपनी के द्वारा 24 घंटे 7 दिन और 30 दिन का ऑप्शन दिया जाता है आप कोई भी एक ऑप्शन चुन सकते हैं।

डिफ़ॉल्ट रूप से आप 7 दिन के ऑप्शन को चुन सकते हैं और अगर आप किसी मैसेज को अंपिन करना चाहते हैं तो आपको वही प्रक्रिया फॉलो करना होगा। फिलहाल कंपनी के द्वारा इस फीचर को पेज मैनेजर में रिलीज किया गया है धीरे-धीरे यह सब को मिलेगा।


Share on