Block UPI ID : फोन चोरी हो जाए तो ना हो परेशान चुटकियों में ब्लॉक करें PhonePe, GooglePay और Paytm UPI, जानिए पूरी प्रक्रिया

Follow Us
Share on

Block UPI ID : आज के समय में बड़े पैमाने पर लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। लोग PhonePe, GooglePay, Paytm के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं और यह एक आसान तरीका भी बन गया है। लेकिन इसके इस्तेमाल में कुछ खतरा भी है। खास तौर से जब आपका स्मार्टफोन को जाए तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

New WAP

इस अवस्था में कई बार ऐसा होता है कि फ्रॉड जैसी समस्याएं होने लगती है। जब भी कभी आपका मोबाइल गुम हो जाता है तो आपको तुरंत PhonePe, GooglePay, Paytm को ब्लॉक कर देना चाहिए। तो आईए जानते हैं कैसे ब्लॉक किया जाता है फोन पर पेटीएम और गूगल पे।

इस तरह ब्लॉक करें Paytm ID

सबसे पहले आपको हेल्पलाइन नंबर 012044 56 456 पर कॉल करना चाहिए।

उसके बाद आपको लास्ट फोन के ऑप्शन पर जाना होगा और फिर एक नंबर दर्ज करें इसके बाद खोने वाले फोन नंबर को दर्ज करें।

New WAP

फिर आपको लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

उसके बाद आपको पेटीएम वेबसाइट पर जाकर 24 * 7 हेल्प ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

उसके बाद आप report a fraud के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

फिर आपको पुलिस रिपोर्ट समेत कुछ डिटेल्स देनी होगी और सारे डिटेल्स की जांच होने के बाद आपका पेटीएम अकाउंट अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ठगों ने AI (एआई) का इस्तेमाल करके एक युवक की नकली आवाज निकाल कर चाचा से ठग लिए 50 हजार

जाने कैसे ब्लॉक करें GOOGLE PAY ID

सबसे पहले आपको 180041 90 157 नंबर डायल करना होगा।

उसके बाद कस्टमर केयर को गूगल पे अकाउंट ब्लॉक करने की जानकारी देनी होगी।

एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल फाइंड माय फोन का किसी पीसी या किसी फोन में लॉगिन करना होगा उसके बाद गूगल पे के सारे डेटा को डिलीट करना होगा। उसके बाद आपका अकाउंट अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाएगा।


Share on