AI New Scam : ठगों ने AI (एआई) का इस्तेमाल करके एक युवक की नकली आवाज निकाल कर चाचा से ठग लिए 50 हजार

Follow Us
Share on

AI New Scam : दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एक बार फिर से साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। ठाकुर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके एक युवक की नकली आवाज तैयार कर ली और उसके जरिए उसके चाचा को फोन करके ₹50000 वसूल लिए। कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति के पास अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया।

New WAP

AI New Scam से ठगे हजारों

व्हाट्सएप कॉल वाले ने बताया कि उसके 25 साल के भतीजा उनके पास है और उसे नुकसान पहुंचा सकता अगर उसे बचाना चाहता है तो पैसे देने होंगे। कॉल करने वाले ने लक्ष्मी चंद को कहा कि अगर वह अपने भतीजे की जान बचाना चाहते हैं तो ₹50000 भेज दे।

उन्हें अपने भतीजे की चिंता हुई और वह बुरी तरह से डर गए इसके बाद उन्होंने ठगों को जल्दी बाजी में ₹50000 भेज दिया। कुछ देर बाद जब लक्ष्मी चंद ने अपने भतीजे को फोन किया तो उन्हें पता चला कि उनका भतीजा ठीक है उसे कुछ नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें : यह गलती करने पर फास्ट टैग लगाने के बाद भी टोल प्लाजा पर लग जाएगा पेनल्टी, आज ही जान ले क्या है नियम

New WAP

बाद में पता चला कि उनका भतीजा किडनैप नहीं हुआ था बल्कि वह आराम से घर पर बैठा था। पुलिस के पास जब लक्ष्मी चंद ने इस बात की शिकायत की तो FIR दर्ज हुआ। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

साइबर ठगो ने ठगी के लिए अपनाया नया तरीका

  • किसी अनजान नंबर से आने वाले कॉल का जवाब ना दे।
  • अगर आप किसी अनजान नंबर से कॉल का जवाब देते हैं तो उसे व्यक्ति की पहचान को सुनिश्चित करें।
  • अगर कोई आपसे पैसे मांग रहा है तो सबसे पहले उसकी पूरी जानकारी निकले फिर ही पैसा देने के बारे में सोछे।

Share on