Google Fuel Saving Feature : अब Google का फ्यूल सेविंग फीचर बचाएगा आपकी कार में पेट्रोल, जानिए यह फीचर कैसे काम करता है

Follow Us
Share on

Google Fuel Saving Feature : कई बार ऐसा होता है हम गाड़ी से किसी जगह पर जाते हैं और हमें रास्ता पता ही नहीं होता है ऐसे में गूगल मैप हमारी मदद करता है। गूगल मैप में 2022 में अमेरिका कनाडा और यूरोप में फ्यूल सेविंग फीचर भी लाया था। सबसे बड़ी बात है कि अब भारत में भी यह फीचर आने वाला है।

New WAP

जानिए कैसे काम करेगा Google Fuel Saving Feature

गूगल मैप में एक नया फीचर जोड़ा जा रहा है जो आपको यह बताया कि विभिन्न रूट के लिए फ्यूल एनर्जी एफिशिएंसी कितनी होगी। आपको बता दे यह फीचर आपकी गाड़ी के इंजन को खास ख्याल रखना है और लाइव ट्रेफिक अपडेट भी देता है।

आपको बता दे कि यह फीचर सबसे फास्ट ट्रैक चुनने के बजाय सबसे फ्यूल एफिशिएंट रूट चुनने में भी मदद करता है। इसके मदद से आप पैसे और फ्यूल दोनों बचा सकते हैं।

आप अगर इस फीचर को डिसेबल करते हैं तो गूगल मैप्स फास्टेस्ट रूट को दिखाता है। उसके बाद फ्यूल और एनर्जी एफिशिएंसी को कंसीडर नहीं करेगा लेकिन डिसएबल होने पर यह शो करता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : टेलीग्राम और iPhone का फीचर आया Android फ़ोन में, अब व्हाट्सएप में भी मिलेगा आईफोन वाला यह फीचर

आपको बता दे की सही इंजन चुना एक बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय होता है क्योंकि आपके फ्यूल को यह प्रभावित करता है. डीजल इंजन आमतौर पर पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक ईंधन कुशल होते हैं खासकर हाईवे पर।

इस फीचर को कैसे इनेबल करें-

  • अपने फोन में गूगल मैप्स को ओपन करें.
  • अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें.
  • सेटिंग्स में जाकर नेविगेशन पर जाएं.
  • रूट ऑप्शन्स पर जाएं.
  • फिर प्रिफर फ्यूल एफिशियंट रूट्स पर टैप करें.
  • इंजन टाइप पर क्लिकर करके चूज करें.
  • उसके बाद डेस्टिनेशनल पर सर्ज करें.
  • बॉटम लेस्ट पर डायरेशन्स पर टैप करें.
  • बॉटम बार को स्वाइप अप करें.
  • चेंज इंजन टाइप पर टैप करें और अपना सिलेक्ट करें.
  • कंफर्म करने के लिए डन पर टैप करें.

Share on