WTC फाइनल में काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, इसके पीछे की वजह जान आप भी करेंगे खिलाड़ियों पर गर्व

Follow Us
Share on

Why Indian team wearing black band in hand?: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज से खेला जा रहा है। यह मुकाबला 11 जून तक चलने वाला है। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और पहले दो विकेट 100 के अंदर ही गिर गए।

New WAP

बता दें कि, भारत के पास इतिहास रचने का काफी अच्छा मौका है।भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान दिखाई दे रहे हैं। पूरे जोश के साथ भारतीय टीम मैदान पर प्रदर्शन करती हुई नजर आई। लेकिन जैसे ही भारतीय टीम मैदान पर उतरी उन्होंने अपने हाथों में एक काली पट्टी बांधे हुए नजर आए।

ऐसा ही नजारा न्यूजीलैंड के साथ खेले गए साल 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी देखने को मिला था, तो चलो आपको बताते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है। दरअसल, शुक्रवार रात ओडिशा के बालासोर मैं एक भीषण रेल हादसा हो गया था जिसमें 3 गाड़ियां आपस में टकरा गई जिससे 250 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई और हजारों की संख्या में लोग जख्मी हो गए।

जिनका उपचार अस्पतालों में चल रहा है। ऐसे में भारतीय टीम इस हादसे में जिन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए। मैच शुरू होने से पहले 1 मिनट का मौन भी रखा गया था। बता दें कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले देखे जा चुके हैं जब भारतीय टीम हादसे के बाद लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आई।

New WAP

गौरतलब है कि साल 2021 में जब न्यूजीलैंड के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल रही थी। उससे पहले फ्लाइंग मैन के नाम से जाने जाने वाले मिल्खा सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके जाने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि के तौर पर भारतीय टीम का काली पट्टी बांधकर बांधकर मैदान पर उतरी थी। बता दें कि इस नजारे ने सभी का दिल जीत लिया।


Share on