50 से ज्यादा बेसहारा बच्चों का सहारा बने सुनील जोस, अच्छी शिक्षा देकर बनाना चाहते हैं काबिल इंसान

Follow Us
Share on

आपने देखा होगा कि एक अच्छी सोच वाला इंसान पूरे समाज के लिए मिसाल और एक नायक बन कर सामने आता है आज बहुत से उदाहरण हमारे बीच में मौजूद है जिन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसकी वजह से उन्हें किसी प्रेरणा से कम नहीं माना जाता आज हम एक ऐसे ही शिक्षक के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने 50 से ज्यादा ऐसे बच्चों को गोद लिया है जो सड़कों पर भीख मांग कर अपना गुजारा कर रहे थे।

New WAP

Sunil Jose Ajmer 4

50 से अधिक बच्चों को दे रहे शिक्षा

एक बच्चे को मां बाप जन्म देते हैं लेकिन उसे आगे चलकर क्या करना है इसका चयन एक शिक्षक से अच्छा और कोई नहीं समझ सकता। खबर के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) अजमेर (Ajmer) के रहने वाले सुनील जोस (Sunil Jose) पेशे से एक टीचर (Teacher) है। लेकिन इन दिनों वे लोगों के लिए मिसाल बन कर पेश हुए हैं इतना ही नहीं आज उन्होंने 50 से ज्यादा बेसहारा बच्चों को सहारा दिया है और लगातार उन्हें पढ़ा कर आगे बढ़ने की शिक्षा दे रहे हैं।

Sunil Jose Ajmer 1

New WAP

प्राइवेट स्कूल में टीचर भी है

इतना ही नहीं वह एक शिक्षक होने के नाते उन्हें पढ़ा भी रहे हैं। साथ ही उनके रहने खाने की व्यवस्था भी कर रहे हैं इतना ही नहीं उन्होंने इन बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए एक बहन की भी व्यवस्था की है ताकि वे आसानी से स्कूल तक आ जा सके। आज सुनील खुद उड़ान सोसाइटी में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर है। लेकिन स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही उन्होंने 50 बच्चों को गोद लिया है और उनके जीवन संवारने का काम कर रहे हैं।

Sunil Jose Ajmer 3

वे दिन में स्कूल में पढ़ाते हैं तो वही रात में इन बच्चों को एक्स्ट्रा क्लासेस देते हैं साथ ही खाने की भी व्यवस्था करते हैं। बता दें कि उनके इस कार्य में अन्य शिक्षक भी उनका साथ दे रहे हैं। बता दें कि सुनील यह सारा काम अपनी खुद की पगार पर करते हैं। इसमें बच्चों के खाने से लेकर उनके लाने ले जाने और कपड़ों तक की व्यवस्था करते हैं वह खुद एक गणित के अच्छे मास्टर हैं। आज सुनील जोस सभी लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।


Share on