जिंद में रहने वाले 14 साल के जूनियर रिपोर्टर गोल्डी गोयल ने अपनी खास पहचान बना ली है. गोल्डी 9th क्लास में पढ़ता है और अब तक कई बड़े नेताओं पर सवाल दाग चुका है. छोटी उम्र का यह रिपोर्टर दुष्यंत चौटाला से लेकर नैना चौटाला समेत कई और दिग्गजों के इंटरव्यू भी ले चुका है.
चुनावी सीजन में नेताओं के इंटरव्यू टीवी से लेकर अखबार तक हर जगह छाए रहते हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐसा ही देखने को मिल रहा है. राज्य के बड़े-बड़े नेताओं के इंटरव्यू एक 14 साल का जूनियर रिपोर्टर कर रहा है और उसके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. नवी क्लास में पढ़ने वाला गोल्डी बड़े-बड़े नेताओं पर तीखे सवाल दाग चुका है. इस बच्चे ने” गोल्डी गोयट” नाम से एक यूट्यूब चैनल बना रखा है. कुछ समय पहले जिंद में हुए उपचुनाव की मीडिया कवरेज देख गोल्डी ने भी रिपोर्टर बनने की ठान ली. इसके बाद बच्चे ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हर चुनाव को कवर करने लगा. धीरे-धीरे गोल्डी सोशल मीडिया पर छा गए बता दे गोल्डी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
इसे भी पढ़े : –
चौटाला परिवार की नेता नैना चौटाला के साथ लिया गया गोल्डी का इंटरव्यू काफी वायरल हुआ और अपने फेसबुक प्रोफाइल पर इंटरव्यू व नेताओं के साथ फोटो अपलोड करवाता रहता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ भी गोल्डी की सेल्फी देखने को मिलती है. यह जूनियर रिपोर्टर अब हरियाणा की विधानसभा चुनाव की कवरेज कर रहा है और हर छोटे-बड़े नेता के इंटरव्यू कर रहा है.
Leave a Comment