Sherlyn Chopra Photoshoot : समंदर किनारे रिवीलिंग फोटोशूट करवा रही थीं एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा, अचानक पुलिस की हुई एंट्री और कहा….

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Sherlyn Chopra Photoshoot

Sherlyn Chopra Photoshoot : अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा बीते कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में रहती हैं। रोज पैपराजी उनके अलग-अलग लुक को कैप्चर कर फैंस तक पहुंचाते हैं। लेकिन अभी उनकी कोई तस्वीर नहीं बल्कि एक वीडियो इंटरनेट पर तैर रही है। इस बार अल वीडियो में शर्लिन चोपड़ा बीच पर फोटो खिंचवाती नजर आ रहे हैं। देख सकते हैं कि तेज हवा के बीच शर्लिन आराम से फोटो खिंचवा रही थीं। अचानक कुछ ऐसा होता है कि वह दंग रह गई और फोटो खींच रहा है कैमरा पर्सन भी संशय में पड़ गए आखिर क्या मिस्टेक हुआ।

New WAP

क्या था पूरा मांजरा

बता दें कि शर्लिन पोज देकर फोटो खिंचवा रही थी और वहां पर एक पुलिसकर्मी मौजूद था। अभिनेत्री को सामने देख पुलिस वाले का मन हुआ कि क्यों ना एक सेल्फी खिंचवाई जाए। बस इस उद्देश्य से पुलिस वाले शर्लिन के नजदीक आ गए। वो डायरेक्ट आकर सामने तस्वीर ले रहे कैमरा पर्सन को अपना मोबाइल देकर फोटो खींचने को कहा। उसने तुरंत ही मोबाइल पकड़ा और फिर शर्लिन और पुलिस वाले दोनों ने हाथ पकड़ कर एक दूसरे के संग फोटो क्लिक करवाई।

यह भी पढ़ें : सैफ अली खान की माँ जैसी दिखने लगी पहली पत्नी अमृता सिंह, देखकर आपको भी नहीं होगा विश्वास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

New WAP

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को देख अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर यूजर ने लिखा है कि पुलिस ओरिजिनल है या डुप्लीकेट। एक यूजर ने शर्लिन चोपड़ा को दूसरी राखी सावंत बताया है। वैसे जिस चीज के लिए राखी के लोकप्रिय हैं। आजकल शर्लिन भी वैसे ही बात करती और फोटो खिंचवाती नजर आती है। फैंस उन्हें अब टारगेट पर लेने लगे हैं।

google news follow button

Leave a Comment