Sara Ali Khan Pics : अमरनाथ यात्रा के बाद सारा अली खान पहुंची दरगाह, वीडियो शेयर कर बोलीं-‘शांति हर जगह है, बस अपने…’

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Sara Ali Khan Pics

Sara Ali Khan Pics : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान फिलहाल अपनी छुट्टियों का आनंद ले कर मुंबई लौट आयी है। इंटरनेट पर खूब एक्टिव रहने वाली सारा खान ने पिछले दिनों अमरनाथ यात्रा और सोनमार्ग वैली से फोटोज शेयर की थी, जहां एक्ट्रेस ने भोलेनाथ के दर्शन किए। अब उन्होंने दूसरी फोटो शेयर की है जिसमें वह दरगाह दुआ मांगने पहुंची है।

New WAP

ऐसा था सारा खान का सफर

सारा अली खान ने इस दफा अपना समय कश्मीर में गुजारा है, कश्मीर में छुट्टियां मनाई हैं। अभिनेत्री ने प्रभु शिव के दर्शन के बाद दरगाह में दुआ मांगने पहुंची, यहां उन्होंने माथा टेका। दरगाह में दुआ मांगने के बाद एक्ट्रेस ने वहां मौजूद लोगों के बीच क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है। एक वीडियो में वह पूल में बच्चों के संग खेल रही है।

यह भी पढ़ें : छोटी उम्र में बेहद रंगीले हैं सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम, लड़कियों के साथ गुजारते हैं रातें! घर से रहते हैं बाहर

शेयर किया सफर का वीडियो

अभिनेत्री ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह लोगों को नमस्कार कर रही है और कह रही है कि चाची जी उनकी चाय के लिए बकरी से दूध निकाल रही है। अभिनेत्री वहां के बच्चों के संग एंजॉय कर रही है। अपनी गोद में एक लड़की को बिठाकर वहां के इलाके की जानकारी दी।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

फोट देख यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर स्टार अक्सर ही ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। कभी-कभी सारा अली खान को इसका सामना करना पड़ता है, हाल ही में जाओ एक्ट्रेस ने अमरनाथ यात्रा और दरगाह जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की तो काफी लोगों को उनकी का यह सफर रास नहीं आया, तो कुछ ने उनकी क्लास लगा दी।

यह भी पढ़ें : गार्ड की हरकत से नाराज हुई Sara Ali Khan, Paparazzi से माफी मांगती हुई आई नजर, फैंस कर रहे तारीफ

लोगों ने मुस्लिम होकर अमरनाथ यात्रा करने पर आपत्ति जताई। कुछ लोगों ने बोला कि अगर दरगाह जाना था तो मंदिर जाने का क्यों दिखावा करना। कई सारे लोगों ने उनकी सराहना की है। बता दें कि सारा अली खान शाही घराने से संबंध रखती हैं। लग्जरी लाइफ जीने वाली सारा अली खान सामान्य लोगों की तरह लाइफ जीना पसंद करती है।

google news follow button