Global Navigation Satellite System : अब Toll Plaza पर जाम का झंझट होगा ख़त्म, सरकार की GNSS तकनीक से बिना रुके गुजरेगी आपकी गाड़ी

Follow Us
Share on

Global Navigation Satellite System : यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा पर हमेशा से गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रहती हैं। इस जाम के चलते लोगों को कुछ समय तक इंतजार ही करना पड़ता है। हालांकि, फास्टैग के आ जाने से टोल प्लाजा पर खर्च होने वाले औसत समय में कमी आई है, मगर आने वाले वक्त में टोल पर रुकने की समस्या ही समाप्त हो जाएगी, क्योंकि गवर्मेंट शीघ्र ही टोल प्लाजा पर एक विशेष तकनीक को लागू करने जा रही है। इससे टोल प्लाजा पर लोगों को ट्रैफिक जाम जैसे स्थिति नहीं बनेंगे।

New WAP

GNSS की सहायता से बनेंगे गेट फ्री टोल प्लाजा

शुक्रवार को सदन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत के टोल प्लाजा पर लगने वाले औसत समय में कमी आई है। यह प्रतीक्षा टाइम एवरेज 734 सेकेंड था जो घटकर अब सिर्फ 47 सेकंड रह गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर फास्टटैग लगने के बाद से ही टोल प्लाजा के कलेक्शन में वृद्धि हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को कहा था कि गवर्मेंट टोल प्लाजा पर होने वाले लंबे ट्रैफिक जाम को लेकर क्या कर रही है। क्या इस परेशानी के लिए किसी नए प्रणाली को विकसित किया जा रहा है? केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर कहा कि शीघ्र ही देश में Global Navigation Satellite System (GNSS) पर बेस्ड गेट फ्री प्लाजा बनाए जाएंगे। इससे नागरिकों को प्लाजा पर कुछ समय के लिए नहीं रुकना होगा। इस पर प्लान काम करने के लिए गवर्मेंट ने एक कंसल्टेंट बहाल किया है।

यह भी पढ़ें : ग्राहकों की मौज बैंक अपने ग्राहकों को दे रहा तगड़ा रिटर्न, बिना देर किए कर दें फिक्स डिपॉजिट मिलेगा 9.5 % ब्याज

New WAP

फास्टटैग लागू होने से मिली राहत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि फास्टटैग लगने के बाद से ही टोल प्लाजा पर रुकने के एवरेज समय में कमी आई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हुए सर्वे में मालूम चला है कि फास्टटैग लागू होने से पूर्व अमूमन वाहनों को 734 सेकंड का समय लगता था जो अब घटकर सिर्फ 47 सेकंड रह गया है।


Share on