Samsung Transparent TV : सैमसंग ने दिखाया दुनिया का पहला पारदर्शी माइक्रोएलईडी टीवी, बंद करते ही बदल जाता है शीशे में

Follow Us
Share on

Samsung Transparent TV : आज के समय में मार्केट में सैमसंग के कई शानदार स्मार्टफोन मौजूद है इसके साथ ही सैमसंग के टीवी भी खूब पसंद किए जाते हैं। सैमसंग के द्वारा मार्केट में कई तरह के टीवी लेकर आए गए हैं।

New WAP

सैमसंग का एक शानदार टीवी चर्चा में बना हुआ है। सैमसंग का यह टीवी किसी जादू से कम नहीं है। इस टीवी से आप आर पर देख सकते हैं। यह टीवी पारदर्शी डिजाइन के साथ आता है और कंपनी का कहना है कि हाई पिक्सल डेंसिटी के चलते स्क्रीन पर साफ विजुअल दिखाई देता है।

बेहद पतला है यह Samsung Transparent TV

कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2024 इवेंट के दौरान दुनिया का पहला पारदर्शी Micro LED TV लाइनअप पेश किया है और यह टीवी ऐसे ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले के साथ आता है जिसे आप आर पर देख सकते हैं। इसको ऑफ करने पर बिल्कुल शीशे जैसा दिखाई देगा।

कंपनी ने इवेंट के दौरान कहां है कि इस टीवी मॉडल्स को खास प्रक्रिया से तैयार किया गया है और इनमें ग्लास के अंदर माइक्रो एलईडी चिप्स लगाए गए हैं जिसे देखने में टीवी शीशे के टुकड़े जैसा लगे। यह बेहद पतले और इसकी मोटाई करीब 1 सेंटीमीटर होती है ऐसे में कंटेंट पर करने पर लगता है जैसे स्क्रीन हवा में तैर रही है।

New WAP

यह भी पढ़ें : Whatsapp कंपनी खत्म करने वाली हैं फ्री की यह सुविधा, अब हर महीने देने होंगे इतने रुपये, जाने डीटेल्स

सैमसंग ने कहा कि यूजर्स चाहे तो कई टीवी स्क्रीन को कंबाइन करके बेहद बड़ा और पारदर्शी डिस्प्ले बना सकते हैं इस तरह वह अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से एस्पेक्ट रेशों आकार और साइज में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा टीवी स्क्रीन स्टेडियम के स्कोर दिखाने के लिए आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है।


Share on