WhatsApp Free Backup : Whatsapp कंपनी खत्म करने वाली हैं फ्री की यह सुविधा, अब हर महीने देने होंगे इतने रुपये, जाने डीटेल्स

Follow Us
Share on

WhatsApp Free Backup : आज के समय में व्हाट्सएप का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है। लोग अपने सभी कामों के लिए व्हाट्सएप का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसका एक बड़ा यूजर बेस है। अपने बिजनेस से जुड़े काम भी लोग आज के समय में व्हाट्सएप के माध्यम से करने लगे हैं।

New WAP

अब नहीं मिलेगा WhatsApp Free Backup

व्हाट्सएप ने अपने करोड़ों यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। सामने आए एक न्यूज़ के अनुसार गूगल के द्वारा बैकअप गूगल ड्राइव पर स्टोर करने के लिए अब हर महीने यूजर्स को पैसे देने होंगे। पहले यह सुविधा फ्री थी और बैकअप को 15GB की गूगल ड्राइव स्टोरेज लिमिट का हिस्सा नहीं बनाया गया था।

एंड्रॉयड यूजर्स को अब तक व्हाट्सएप बैकअप गूगल ड्राइव में फ्री सेव करने का विकल्प मिलता था और यह बैकअप ड्राइव की 15gb फ्री लिमिट से अलग से किया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर आपको व्हाट्सएप चैट बैकअप लेने के लिए ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है तो हर महीने गूगल ड्राइव पर भुगतान करना होगा।

जानिए क्या होगा बदलाव

व्हाट्सएप चैट्स का बैकअप यूजर्स को अब तक गूगल ड्राइव पर आसानी से सेव करने का ऑप्शन मिलता था।लोग आसानी से बहुत सारे वीडियो और फोटो को सेव कर लेते थे।बैकअप का साइज कितना भी हो लेकिन इसका स्टोरेज लिमिट पर नहीं पड़ता था । लेकिन अब अगर आपका मेमोरी फुल हो गया है तो आपको भुगतान करना होगा।

New WAP

गूगल वन का लेना होगा सब्सक्रिप्शन

आप अगर गूगल ड्राइव में पर्याप्त जगह रखे हैं और आपका काम 15gb तक स्टोरेज में चल जाता है तो कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। अगर ऐसा नहीं है तो आपको गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर Whatsapp करने वाला है बड़ा बदलाव, यूजर्स रहे इसके लिए तैयार

  • इसके लिए आपको सबसे पहले one.google.com पर जाना होगा और अपने जीमेल अकाउंट को लॉगिन करना होगा।
  • यहां आपको कई तरह के प्लान दिखाए जाएंगे जिसमें बेसिक प्लान की कीमत 130 रुपए प्रतिमाह है।
  • 100 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले बेसिक प्लान की कीमत भारत में 130 रुपए प्रतिमाह है।
  • इसके अलावा 200 जीबी स्टोरेज के लिए हर महीने 210 रुपए देने होंगे।
  • दो टीवी स्टोरेज वाले प्रीमियम प्लान के लिए आपको हर महीने 650 रुपए देने होंगे।

Share on