Hit And Run Law : भारत से ज्यादा विदेशों में सख्त है Hit and Run क़ानून, कई देशों में देना होता है करोड़ों रुपए जुर्माना

Follow Us
Share on

Hit And Run Law : हिट एंड रन कानून को लेकर सरकार ने जब आदेश जारी किया तो इसके विरोध में पूरे देश भर में आंदोलन हुए। इसकी वजह से आम नागरिकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की विदेश में हिट एंड रन कानून काफी सख्त है। तो आईए जानते हैं हिट एंड रन कानून से जुड़ी जरूरी बातें।

New WAP

यूएई में Hit And Run Law

संयुक्त अरब अमीरात में हिट एंड रन मामलों में शक्ति के साथ कार्रवाई की जाती है। इसको आर्टिकल 5(1) के अनुसार भारत से ज्यादा सख्त विदेश में रिटर्न रन कानून को रखा गया है और इसके अंतर्गत 56 लाख का जुर्माना होता है।

इस कानून के अंतर्गत संयुक्त अरब अमीरात में सबसे पहले गाड़ी के ड्राइवर को गाड़ी से जुड़े दस्तावेज पुलिस को सपने होते हैं और अगर पुलिस घटनास्थल पर नहीं है तो घटना होने के 6 घंटे के अंदर उसकी जानकारी पुलिस स्टेशन को देनी होती है।अगर किसी वजह से देर से इसकी सूचना पुलिस को दी जाती है तो इसकी वजह बतानी होती है।अगर ड्राइवर की गलती होती है तो 56 लाख का जुर्माना लगाया जाता है।

सऊदी अरब

सऊदी अरब में हिट एंड रन कानून काफी सख्त है। यहां के कानून के अनुसार अगर ड्राइवर की गलती से किसी व्यक्ति की मौत होती है तो ड्राइवर को 4 साल की जेल होगी या उससे 44 लाख 44 हजार 353 रुपए लिए जाएंगे। सऊदी अरब का ट्रैफिक रेगुलेशन अमेंडमेंट के अनुसार एक्सीडेंट होने की स्थिति में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया जाता है और दोषी ड्राइवर को 2 साल की जय और 22000 रुपए जुर्माना देना होता है।

New WAP

कनाडा

इस मामले में कनाडा का कानून काफी सख्त है। क्रिमिनल कोड कनाडा का सेक्शन 252(1) के अनुसार एक्सीडेंट मामले में कोई शख्स घायल होता है तो दोषी ड्राइवर को 5 साल की जेल होती है। अगर किसी की मौत होती है तो ड्राइवर को आजीवन उम्र कैद की सजा होती है।

अमेरिका

अमेरिका में अलग-अलग राज्यों में इसके लिए अलग-अलग नियम बनाया गया है। अमेरिका में अगर किसी के एक्सीडेंट होता है तो ड्राइवर को एक्सीडेंट का खबर पुलिस को देना होता है और अगर ड्राइवर ऐसा नहीं करता है तो उसे 10 साल की जेल होती है।

यह भी पढ़ें : सरकार ने की टैक्स में कमी, सस्ती होगी हवाई उड़ाने पेट्रोल डीजल की कीमतों पर भी पड़ेगा असर

ब्रिटेन

ब्रिटेन में एक्सीडेंट के मामले में अगर ड्राइवर घटनास्थल पर मौजूद रहता है तो उसे कम सजा मिलती है और अगर ड्राइवर भाग जाता है तो उसे ज्यादा सजा मिलती है। ऐसे में ड्राइवर से फाइन हूं वसूला जा सकता है और 6 महीने के जेल होती है।


Share on