Flights Rate Reduce : सरकार ने की टैक्स में कमी, सस्ती होगी हवाई उड़ाने पेट्रोल डीजल की कीमतों पर भी पड़ेगा असर

Follow Us
Share on

Flights Rate Reduce : भारत सरकार ने डीजल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स घटा दिया है। सरकार के द्वारा कच्चे तेल के निर्यात पर windfall टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। भारत सरकार ने एक अधिसूचना जारी किया है जिसमें बताया गया है कि विंडफॉल बढ़कर 1300 से 23000 प्रति टन कर दिया गया है।

New WAP

इस वजह से Flights Rate Reduce

विंडफॉल टैक्स पर 0.5 रुपए प्रति लीटर घटा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ विमान ईंधन के टैक्स पर ₹1 की कमी की गई है। आपको बता दे कि टैक्स निर्यात पर घटाया गया है इसलिए भारतीय कंज्यूमर्स को इसका सीधा फायदा मिल सकता है।

जुलाई 2022 में क्रूड ऑयल प्रोडक्ट्स पर विंडफॉल टैक्स भारत में लगाया गया था। सरकार के द्वारा ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि घरेलू निजी रिफाइनरी स्थानीय स्तर पर ईंधन बेचने के बजाय रिफायनिंग मार्जिन से लाभ कमाने के लिए विदेश में ऊंचे दाम पर ईंधन बेचना शुरू कर दिया था।

पेट्रोल डीजल के रेट पर भी पड़ेगा असर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले दिन में पेट्रोल डीजल के रेट में भी गिरावट हो सकता है। 2024 चुनाव के पहले सरकार बड़ा कदम उठा सकती है। कुछ दिन पहले ही एवियशन फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स घटाने की सूचना जारी की गई थी।

New WAP

यह भी पढ़ें : मुंबई के स्टेशन पर खुला अनोखा टॉयलेट, शॉपिंग के साथ मिलेगी कई सुविधाएं, जाने डीटेल्स

कहां जा रहा है कि पेट्रोल डीजल की कीमत ₹10 तक की कटौती की जा सकती है वहीं 2 साल पहले सरकार ने पेट्रोल की कीमत में ₹8 और डीजल की कीमत में ₹6 प्रति लीटर कटौती की थी। देशभर में ईंधन के कीमतों में कटौती के पक्ष में एक प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया है।


Share on