"रन-मशीन" रोहित का करिश्मा अकेले बना डाले 264, 4 रन पर ही छूट गया था कैच

Follow Us
Share on

भारत में पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। 5 साल पहले आज ही के दिन (13 नवंबर 2014) टीम इंडिया के “हिटमैन” रोहित शर्मा की सबसे बड़ी पारी खेली थी।

New WAP

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट मेच में एक बार फिर ईडन में रोहित शर्मा को कुछ करने का मौका मिला है। रोहित शर्मा ने 264 रनो की दुर्लभ पारी। उन्होंने 173 गेंदों का सामना करते हुए 264 रनों की अभूतपूर्व पारी में 33 चौक्के जड़े और 9 छक्के उड़ाए। जब वह 4 रन पर थे तो उनका कैच थर्ड मैन पर थिसारा परेरा ने छोड़ा लेकिन उसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा। रोहित की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 404 रन बनाए श्रीलंका टीम 251 रन बनाकर आल आउट हो गई थी। तथा मैच 153 रन से हार गई थी।

टेस्ट क्रिकेट के तीनों शतक नवंबर में
रोहित ने अपने टेस्ट कैरियर में 6 शतक लगाए हैं। जिनमें से 3 नवंबर महीने में आए। रोहित ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में दो लगातार शतक अपने नाम किये। यह दोनों शतक नवंबर में ही बने इसके अलावा उनके टेस्ट का तीसरा शतक भी नवंबर में ही आया।

177 रन – 7 नवंबर 2013 विरुद्ध वेस्टइंडीज (कोलकाता)
111 रन – 15 नवंबर विरुद्ध वेस्टइंडीज (मुंबई)
102 रन – 26 नवंबर 2017 विरुद्ध श्रीलंका (नागपुर)

T-20 इंटरनेशनल 35 गेंदों में शतक भी दिसंबर में
टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे “हिटमैन” ने 22 दिसंबर 2017 को भी श्रीलंका के खिलाफ इंदौर T-20 में 35 रनों में शतक (43 गेंदों में 118 रन) ठोक दिए थे। इसी के साथ उन्होंने T-20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर के सबसे तेज शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

New WAP

नवंबर-दिसंबर से खास कनेक्शन
वनडे इंटरनेशनल में एक या दो नहीं बल्कि 3 डबल सेंचुरी बनाने का अद्भुत रिकॉर्ड रखने वाले रोहित शर्मा के दोहरे शतकों का नवंबर-दिसंबर से खास कनेक्शन है। इनमें से दोनों नवंबर महीने में रोहित के बल्ले से आए। जब कि उन्होंने अपने कैरियर की तीसरी डबल सेंचुरी दिसंबर में लगाई।

209 रन – 2 नवंबर 2013 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (बेंगलुरु)
264 रन -13 नवंबर 2019 विरुद्ध श्रीलंका( कोलकाता)
213 रन -13 दिसंबर विरुद्ध श्रीलंका (मोहाली)


Share on