Ranbir Kapoor On Pakistani Film Industry: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं पिछले काफी समय से वह अपनी शादी और फिर बच्ची के जन्म को लेकर ट्रोल होते रहे हैं। लेकिन आज रणबीर कपूर अपने विचारों के कारण ट्रोल हो रहे हैं दरअसल उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में काम करना गलत नहीं लगता है। रणबीर कपूर ने यह बयान रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिया था जब वहां पैनल में मौजूद थे।

फिल्म फेस्टिवल के दौरान पाकिस्तानी फिल्म मेकर में रवि कपूर से सवाल किया की अब हमारे पास भी सऊदी अरब जैसा एक मंच है जहां हम मिलकर फिल्म बना सकते हैं। तो मैं आपके साथ मिलकर एक फिल्म साइन करना चाहता हूं, तो क्या आप सऊदी अरब में पाकिस्तानी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं? तब रणबीर कपूर ने इस करार के लिए अपनी सहमति दी और कहा कि कलाकारों के लिए कोई सीमा नहीं होती।
पाकिस्तान और भारत में बैन है
आप सभी को पता है कि पिछले 6 सालों से पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों को भारत में बैन किया हुआ है वहीं भारतीय कलाकारों और यहां की फिल्मों को पाकिस्तान में बैन किया हुआ है। इस कठिन समय में रणबीर कपूर का यह जवाब हिंदुत्व विचारधारा के लोगों को काफी चुभा है। इस फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर ने अपने 15 सालों के अनुभव के बारे में बात की और प्रेरणा दी। इस दौरान रणबीर कपूर को वैरायटी इंटरनेशनल वेंगार्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित भी किया है।

रणबीर कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट की अगर बात की जाए तो वह फिल्म एनिमल और तू झूठी मक्कार में दिखाई देने वाले हैं। रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट फिल्म जी ले जरा और फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगी। हालांकि दोनों ही अभी-अभी माता पिता बने हैं तो ज्यादातर समय अपनी बेटी के साथ बिता रहे हैं। रणबीर आलिया के फैंस उनकी बेटी के चेहरे की पहली झलक पाने के लिए काफी उतावले हो रहे हैं।