बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर इन दिनों पिता बनने को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दें कि फैंस बेटी की तस्वीर को देखने के लिए काफी ज्यादा बेताब नजर आ रहे हैं। लेकिन दोनों पति-पत्नी ने अपनी बेटी को कैमरे से दूर रखने का फैसला किया। इतना ही नहीं मिलने वालों के लिए भी कई गाइडलाइन तैयार की है बेटी का खयाल काफी अच्छे से ख्याल रखिए इसकी टिप्स भी वह ले रही है।

पिता बनने के बाद रणबीर कपूर और आलिया आलिया भट्ट हमेशा ही चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। बेटी को जन्म देने के बाद आलिया भट्ट फिलहाल काम से दूरी बनाई हुई है। लेकिन रणबीर कपूर एक बार फिर अपनी फिल्म शूटिंग पर लौट चुके हैं ऐसे में हाल ही में उनके कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से उनके चेहरे पर निशान और शर्ट गंदी नजर आ रही है।
रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म एनिमल के लिए शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में उनकी कुछ तस्वीरें सेट से सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा वायरल हो रही है लोगों को ऐसा लग रहा है जैसे रणबीर कपूर किसी हादसे का शिकार हो गए हो क्योंकि उनकी यह तस्वीर काफी भयानक दिख रही है। रणबीर कपूर का इस तरह का अवतार पहले कभी नहीं देखा गया। इससे माना जा सकता है कि उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है।