इंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत बिग बॉस के घर से बेदखल हो चुकी है। लेकिन अब मीडिया के सामने काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है। उनसे जुड़े कहीं वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राखी सावंत इन दिनों लगातार अपने पति रितेश के साथ मीडिया के सामने रूबरू हो रही है।

इतना ही नहीं इस दौरान वे अपने पति के साथ काफी ज्यादा रोमांटिक होती हुई भी नजर आ रही है। अब तक बहुत से वीडियो ऐसे सामने आ चुके हैं। जब राखी सावंत ने अपने पति को मीडिया के कैमरों के सामने ही लिपलॉक करना चालू कर दिया। इन वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। खास करके राखी सावंत के इस अंदाज को क्योंकि उन्हें फिनाले से पहले ही घर से बेदखल कर दिया गया है।
बिग बॉस 15 के घर से बाहर निकालने के बाद राखी सावंत ने अपनी बेबाकी सबके सामने रखी थी। उन्होंने बिग बॉस को काफी कुछ सुनाया भी था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि बिग बॉस के द्वारा उनका उपयोग संतरे की तरह किया गया है जिसे रस निकालने के बाद फेंक दिया जाता है। हाल ही में जो वीडियो सामने आया है उसमें उन्होंने येलो कलर की शानदार ड्रेस पहन रखी है।
राखी सावंत कैमरे के सामने अपने पति के साथ कभी लिपट कर डांस करती हुई दिखाई दी तो कभी उन्हें लिप लॉक करती हुई। खबरों की मानें तो घर से बेदखल हो चुकी राखी सावंत अब अपने पति के साथ मिलकर रविवार को होने वाले ग्रैंड फिनाले में स्पेशल परफॉर्मेंस देने वाली है। इसके साथ ही बिग बॉस के विजेता के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी सभी इस पल को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।