जानिए क्या थी वह कसम जिसके लिए Rakesh Roshan ने हमेशा के लिए मुंडवा दिया अपना सिर? पहली बार किया बड़ा खुलासा

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Rakesh Roshan Always Bald

Rakesh Roshan : एक्टिंग के साथ-साथ राकेश रोशन डायरेक्शन में भी हाथ आजमाएं और आज राकेश रोशन बड़े डायरेक्टर बन गए हैं। दोनों ही फिल्में उन्हें काफी कामयाबी मिली। घर घर की कहानी, मन मंदिर, कामचोर जैसी फ़िल्में राकेश रोशन को बहुत बड़े मुकाम पर पहुंचा दी। लेकिन क्या आपको पता है राकेश रोशन हमेशा बाल मुंडवा कर क्यों रखते हैं। आज हम आपको इसकी असली कहानी बताएंगे…

New WAP

घर घर की कहानी फिल्म से Rakesh Roshan ने किया था डेब्यू

बता दे की एक्टर राकेश रोशन ने घर-घर की कहानी फिल्म से अपने करियर की शुरूआत किया था। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी और उसके बाद धीरे-धीरे वह डायरेक्शन के तरफ अपना रुख कर लिए। बताओ डायरेक्टर राकेश रोशन की पहली फिल्म खुदगर्जी बनाई गई। उसके बाद उन्होंने कामचोर फिल्म बनाई जो काफी हिट हुई थी।

राकेश रोशन की कुछ फिल्में फ्लॉप हो गई जिसकी वजह से उन्हें तगड़ा झटका लग गया। एक फैन ने उन्हें अपनी फिल्म के नाम की शुरुआत की अक्षर से रखने के लिए कहा और राकेश रोशन ने हिट वैसा ही किया जिसके बाद उनकी फिल्में हिट होने लगी।

जाने क्यों Rakesh Roshan ने कभी नहीं की अमिताभ बच्चन के संग काम

राकेश रोशन ने अपने लंबे चौड़े करियर में कभी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्में नहीं की। अक्सर लोग अमिताभ बच्चन के साथ राकेश रोशन के काम नहीं करने पर सवाल करते हैं और अब राकेश रोशन ने इसके बारे में खुद खुलासा किया। राकेश रोशन ने कहा कि पर्सनल परेशानियों के कारण उन्होंने कभी भी अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया।

New WAP

Also Read: बेशुमार संपत्ति और करोड़ों की फीस, फिर भी किराए के घर में रहने को मजबूर हैं ये सितारें, देखिए कौन है लिस्ट में

क्यों राकेश रोशन ने हमेशा के लिए मुड़वा लिया बाल

राकेश रोशन पहले जब फिल्मों में हीरो बने हैं तो उनके घने बाल थे लेकिन डायरेक्टर बनने के कुछ समय बाद उन्होंने बाल मुंडवा लिए। दरअसल राकेश रोशन ने यह मन्नत मांगा था कि अगर उनकी फिल्में हिट हो गई तो वह हमेशा के लिए अपने बाल मुंडवा लेंगे। तिरुपति जाकर वह हमेशा के लिए अपने बाल मुंडवा लेंगे और जब वह अपने मन्नत को पूरा होते देखा तब उन्होंने बाल को मुंडवा लिया

google news follow button