Royal Enfield Bullet 350 : रॉयल एनफील्ड की Black Gold क्रूजर बाइक मिल रही है मात्र 25000 में, जमकर हो रही है खरीदारी

Photo of author

By Jyoti Mishra

Royal Enfield Bullet 350 Black Cold Cruiser

Royal Enfield Bullet 350 : देश के युवाओं का सपना रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदना होता है लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से वह यह बाइक नहीं खरीद पाते। रॉयल एनफील्ड लगातार अपने क्रूजर बाइक सेगमेंट को अपडेट करने में लगी है। अभी कुछ समय पहले रॉयल एनफील्ड बुलेट 2023 के नए मॉडल को लांच किया गया। मार्केट में इसके तीन वेरिएंट को उतारा गया है जिसमें सबसे टॉप वैरियंट ब्लैक गोल्ड वेरिएंट है।

New WAP

कंपनी दे रही है Royal Enfield Bullet 350 पर फाइनेंस प्लान 

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के इस एडिशन को टॉप वैरियंट माना जाता है। कंपनी ने इसकी शुरुआती की मत 2015801 रुपए रखा है। इसकी ऑन रोड कीमत ₹239215 है। हालांकि आप इसे ₹25000 के डाउन पेमेंट में आसानी से खरीद सकते हैं। इसमें बहुत ही अच्छी फाइनेंस प्लान कंपनी के द्वारा ऑफर किया जा रहा है।

कितना होगा Royal Enfield Bullet 350 पर डाउन पेमेंट

डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेटर के अनुसार कंपनी की पावरफुल 2023 रॉयल एनफील्ड ब्लैक बुलेट गोल्ड एडिशन को खरीदने के लिए बैंक 9.7% का आपको ब्याज दे देगा। इस आकर्षक ब्याज ऑफर पर आप बेहद कम रेट में शानदार बुलेट बाइक अपने घर ले जा सकते हैं। यह लोन 3 वर्ष में आपको चुकाना है और आपको हर महीने 25000 रुपए का लोन देना होगा।

Also Read: साइकिल की कीमत में मिल रही E-Bike, बिना लाइसेंस घुमाये पुरे भारत में कही भी, जाने डीटेल्स

New WAP

Royal Enfield Bullet 350 में मिलेंगे शानदार फीचर्स

इस लोकप्रिय क्रूजर बाइक में आपको और ऑयल कोल्ड तकनीक पर आधारित 339 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। इसकी क्षमता 20.4PS की अधिकतम पावर और साथ ही 27NM का पिक टॉक बनाने का काम करेगी। इसके साथ ही इसमें आपको फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स भी मिलेगा। बात अगर इसके माइलेज की करें तो इसमें आपको 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

google news follow button