Petrol Pump Strike : घर से निकलते ही करवा ले फुल टैंक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जारी हुआ अलर्ट, जानिए क्या है बड़ी वजह

Photo of author

By Jyoti Mishra

Petrol Pump Strike

Petrol Pump Strike : भारत के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल डीजल का दाम अलग-अलग होता है। अभी के समय में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में बिक रहा है और इसको देखते हुए पेट्रोल पंप संचालकों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पेट्रोल पंप संचालकों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ हड़ताल करने का बात भी कही है। इस कड़ी में 13 सितंबर और 14 सितंबर को पूरे राजस्थान में पेट्रोल पंप 10:00 से लेकर शाम 6:00 तक बंद रहेंगे।

New WAP

15 सितंबर से हो सकती है Petrol Pump Strike

राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि अगर सरकार पेट्रोल का रेट कम नहीं करती है तो 15 सितंबर से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी जाएगी। हड़ताल को लेकर जयपुर में पोस्ट भी चिपका दिया गया है और ऐलान किया गया है कि सरकार अगर इस पर कोई फैसला नहीं लगी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा। वही पेट्रोल पंप संचालकों ने कांग्रेस सरकार से अपील किया है कि पेट्रोल डीजल के कीमत में कमी लाई जाए।

बता दे कि भारत के अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल की कीमत काफी ज्यादा बढ़ गई है। राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ में भारत की सबसे अधिक पेट्रोल डीजल की कीमत देखी जाती है। जिसके वजह से आम जनता के साथ-साथ अब पेट्रोल पंप संचालकों को भी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें : नई संसद भवन में नई ड्रेस में दिखेंगे कर्मचारी, अब इस रंग का ड्रेस पहनेगे सभी कर्मचारी, बदल गया ड्रेस कोड

New WAP

पेट्रोल पंप संचालकों ने कहा “सरकार जल्द से जल्द ले फैसला”

काफी लंबे समय से पेट्रोल पंप संचालक राजस्थान की कांग्रेस सरकार से पेट्रोल पंप की कीमत कम करने का मांग कर रहे हैं। सरकार के न सुनने के बाद अब पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल करने का फैसला लिया है। दो दिनों तक आंशिक हड़ताल के बाद सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो संचालकों का कहना है की अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी जाएगी।

google news follow button