Palak Muchhal Wedding Pics: एक-दूजे के हुए पलक और मिथुन, शादी की अनसीन तस्वीर आई सामने

Photo of author

By DeepMeena

palak-muchhal-mithoon-4

दीपावली के आते ही शादियों का दौर चालू हो चुका है ऐसे में मनोरंजन जगत से जुड़े कई जाने-माने चेहरे भी शादी को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चाओं का विषय बने हुए थे। इनमें ही नाम आता है। मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली और बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी संगीतकार पलक मुच्छल का जिन्होंने हाल ही में जाने माने म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा के साथ 7 फेरे लिए है।

New WAP

palak muchhal mithoon 3

पलक मुच्छल की शादी मुंबई में हुई इस शादी में मनोरंजन जगत के कई जाने-माने चेहरे देखने को मिले। बता दें कि शादी की सारी रस्में भी काफी धूमधाम से निभाई गई इस दौरान के पीछे तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री के जग्गू दादा जैकी श्रॉफ की पलक की मेहंदी सेरेमनी में नजर आए उन्होंने भी अपने हाथों में मेहंदी लगाई इस दौरान का वीडियो वायरल भी वायरल हुआ था।

palak muchhal mithoon 1

वहीं अब शादी के बाद पलक और मिथुन की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि पलक लाल लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है तो वहीं उनके पति मिथुन beige रंग की शेरवानी पहनी मैं काफी ज्यादा हैंडसम नजर आ रहे हैं दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

palak muchhal mithoon 2

फिल्मी सितारों से लेकर मनोरंजन जगत के जाने-माने चेहरों ने मिथुन शर्मा और पलक मुच्छल की तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी से जुड़ी कई तस्वीरें ऐसी भी सामने आई है जिसे बहुत कम लोगों ने ही देखा है शादी से जुड़ी कई अनसीन तस्वीरें और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

New WAP

google news follow button