OTT Apps New Rule : OTT एप्स के नए नियम, अब व्हाट्सएप, टेलीग्राम और नेटफ्लिक्स पर लगेगा चार्ज, जानिए क्या होगी फीस

Follow Us
Share on

OTT Apps New Rule: ओटीटी एप्स के लिए एक नया नियम बना दिया गया है। जी हां मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्दी ओटीटी एप्स को रेगुलेट किया जा सकता है। इसके लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के तरफ से कंसल्टेशन पेपर भी जारी किया गया है। कंसल्टेशन पेपर पर एक किसी मुद्दे को लेकर राय बनानी जरूरी है।

New WAP

OTT Apps New Rule से अब इन एप्स पर लगेगा चार्ज

इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं उनको अपनी राय देनी होगी और इसको लेकर ट्राई के तरफ से सुझाव भी मांगा गया है। हालांकि अभी इस पर किसी भी तरह की राय नहीं बनती दिख रही है यही वजह है कि यह मामला पेंडिंग में पड़ा है।

बता दे की ट्राई जानना चाहती है कि क्या ओटीटी एप्स को रेगुलेशन के दायरे में लाना चाहिए या नहीं? टेलीकॉम कंपनी के तरफ से ओटीटी एप्स पर चार्ज लगाने की मांग की जा रही है। टेलीकॉम कंपनियों का मानना है कि बिना फीस देकर OTT ऐप जैसे व्हाट्सएप टेलीग्राम और नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल को रेगुलेट करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : लो जी आ गई शानदार एयरफाइबर, 599 में शुरू होती है यह सुविधा, जानिए कैसे लगेगा यह कनेक्शन

New WAP

जानिए कौन से तर्क आए हैं सामने

नए नियमों के लिए साउथ कोरिया का उदाहरण माने तो जहां टेलीकॉम कंपनियों ने OTT ऐप से चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है। भारत में भी इसे लागू करने के बारे में सोचा जा रहा है। आरोप लगाया जा रहा है की OTT एप्स बिना किसी लागत की कमाई कर रहे हैं। दूसरी तरफ टेलीकॉम कंपनियों को बड़े पैमाने पर निवेश करके इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना चाहिए।


Share on