Royal Enfield Bullet 350 : आज मार्केट में धमाल मचाने लांच होने वाली है Royal Enfield की नई Bullet 350, गजब के फीचर्स बनाएंगे दीवाने

Follow Us
Share on

Royal Enfield Bullet 350 : रॉयल एनफील्ड की नई गाड़ी आज 1 सितंबर को लांच होने वाली है। भारतीय बाजार में बुलेट 350 की नई जनरेशन आज लॉन्च होगी जिसमें कई तरह के तगड़े फीचर्स मिलेंगे। कंपनी के द्वारा पुरानी बाइक के अपडेटेड मॉडल को मार्केट में उतारने की तैयारी पूरी कर ली गई है। बाजार में बेची जा रही UCE बुलेट की यह जगह लेगी। नई बुलेट 350 को हंटर 350 और क्लासिक 350 के बीच में रखने की उम्मीद की जा रही है। सूत्रों से पता चला है कि यह तीन वेरिएंट में लांच होने वाली है।

New WAP

पहले से ज्यादा फाइन होगा Royal Enfield Bullet 350 का इंजन

2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड के J प्लेटफार्म पर आधारित होने वाली है, जो की क्लासिक रिबोर्न, मिटियर 350 और हंटर 350 पर आधारित होगी। रॉयल एनफील्ड के पिछले प्लेटफार्म की तुलना में J प्लेटफॉर्म के लिए कई तरह के सुधार किए गए हैं जो की काफी महत्वपूर्ण है। इसका इंजन भी काफी शानदार होने वाला है। इसमें फाइव स्पीड यूनिट गियर बॉक्स के तुलना में पहले की तुलना में यह स्मूथ होगा। इसका पावरफुल इंजन 20 bhp की पावर और 27 nm का टार्क पैदा करने की ताकत रखेगा।

Bullet 350 में मिलेगा हैलोजन हेडलैंप और एक नया टेल लैंप

इस मोटरसाइकिल में क्लासिक 350 के समान रोटरी स्टाइल स्विच गियर का उपयोग किया गया है, हालांकि बेस वेरिएंट में स्विच गियर का उपयोग किया गया है। जो की हंटर 350 के बेस वेरिएंट में भी उपयोग किया गया है। इस नई जनरेशन बुलेट में नया हेलोजन हेडलैंप और नई डिजाइन की टेल लैंप पहले से कही अधिक आकर्षक बना देगी।

Also Read: MS Dhoni का बाइक कलेक्शन देख चकराये पूर्व क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

New WAP

फ्रंट और रियल डिस्क ब्रेक

ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है। बता दे कि इसमें बेस वेरिएंट में तो आपको ड्रम ब्रेक ही देखने को मिलेगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति किस प्रकार का ऑप्शन चुनना चाहता है। इस नई जनरेशन बुलेट में फ्रंट में टेलीस्कोप फॉक्स और रियल में ट्विन गैस शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन रहेंगे। इसमें कई तरह के नए फीचर्स दिखाई देने वाले हैं। इसके कास्मेटिक को लेकर भी काफी बदलाव किये गए है जैसे की नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छोटा डिजिटल डिस्प्ले और सर्विस अलर्ट।


Share on