Hyundai लेकर आ रही है अब तक की सबसे शानदार Electric micro SUV,मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Follow Us
Share on

Hyundai अपने शानदार फीचर करके वजह से जानी जाती है और इसमें कई तरह की ऐसी कर है जो कम दाम में मिलती है और जबरदस्त फीचर्स होते हैं। जैसे कि आपको पहले भी जानकारी मिली थी कि अब हुंडई के द्वारा entry level electric car लॉन्च की जाने वाली है जिसको टेस्टिंग के दौरान यूरोप में देखा गया था।

New WAP

Electric micro SUV जल्द मार्केट में होगी लॉन्च

अगर इसको यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया जाता है तो इस माइक्रो SUV का व्हीलबेस को लम्बा किया जाएगा। इसका यह कारण है कि पीछे बैठने वाले लोगों को अधिक लेग रूम स्पेस मिले।

इसके साथ ही इसमें इस बार बड़ा बैट्री पैक दिया जाएगा जिसमें 35.2kWh बैटरी मिल सकती है। Casper का यह इलेक्ट्रिक मॉडल साल 2024 के दूसरी तिमाही में लॉन्च की जा सकती है। अगर इसके सफलतापूर्वक संचालन की बात करें तो यह अगले साल ही सफलतापूर्वक संचालन शुरू कर देगी।

बेहद खास होगा इसका डिजाइन

बात अगर इसके डिजाइन की करें तो इसका डिजाइन बेहद ही अलग होगा। यूरोप में जब इसको टेस्टिंग के दौरान देखा गया तो यह मोटे चित्तीदार कपड़ों से ढका हुआ था। इस SUV मैं आपको triangular grill pattern & goal hand lamp देखने को मिला था। इस बारिश के केबिन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

New WAP

Also Read:PNB Viral News : पंजाब नेशनल बैंक का अजीबोगरीब कारनामा, एक अकाउंट नंबर 2 लोगों को किया जारी, मचा हड़कंप

इन गाड़ियों से होगा इसका मुकाबला

बता दे कि इस इलेक्ट्रिक SUV को सेवरले की BOLT EV के मुकाबला करने के लिए लांच किया जाने वाला है। बता दे कि यह एक बार चार्ज होने पर 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसमें और भी कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।


Share on