पहली बार नेटफ्लिक्स दे रहा है फ्री सर्विस देख सकेंगे बिना विज्ञापन के मूवीज, जानिए क्या करना होगा आपको

Follow Us
Share on

नेटफ्लिक्स (Netflix) आज भारत में भी बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) बन चुका है। बता दें कि इस प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली मूवी के अलावा एक से बढ़कर एक वेब सीरीज लोगों को देखने को मिलती है। लेकिन नेटफ्लिक्स पर हर किसी के लिए इस तरह से फिल्म और वेब सीरीज कर लो तो उठाना संभव नहीं है। क्योंकि इसके लिए आपको मोटी रकम चुकानी पड़ती है। इसके बाद ही आप इसका सब्सक्रिप्शन लेने के बाद मनोरंजन का मजा उठा सकते हैं।

New WAP

Netflix free in india

हाल ही में नेटफ्लिक्स एक और नया प्लान लेकर आया है हालांकि इससे अभी केन्या में लांच किया गया है दूसरे देशों में इसकी कब उपलब्धता होगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। केन्या में लांच किए गए प्लान के मुताबिक नेटफ्लिक्स फ्री में सेवा देगा जिसमें बिना विज्ञापन के फिल्म और सीरीज को देखा जा सकेगा।नेटफ्लिक्स तेज फ्री प्लान की खासियत यह है कि इस बार सब कुछ फ्री में देखने को मिलेगा जिसके लिए पहले सब्सक्रिप्शन के पैसे चुकाने पड़ते थे।

इतना ही नहीं बार बार आने वाले नोटिफिकेशन को भी बंद कर दिया जाएगा। नेटफ्लिक्स की और से फ्री सेवा पहली बार चालू की जा रही है। हालांकि इस पर नेटफ्लिक्स की तरफ से माता-पिता को भी नियंत्रण दिया गया है। बच्चों द्वारा यूज किए जाने वाले स्क्रीमिंग को अपने अनुसार तय कर सकते हैं। हालांकि यहां सेवा भुगतान किए गए ग्राहकों के लिए ही है। केन्या में शुरू हुई फ्री योजना दूसरे देशों में कब तक पहुंचती है। इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

पिछले काफी समय से नेटफ्लिक्स ने भारत में भी अपनी अच्छी पकड़ बनाई है यहां भी नेट फिक्स के भारी मात्रा में ग्राहक है जो इस एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं ऐसे में भारत में 2 प्लान नेटफ्लिक्स की तरफ से दिए जाते हैं जिसमें 199 का होता है जिसमें आप मोबाइल टेबलेट में एचडी स्विमिंग कर सकते हैं इसके अलावा 399 का भी प्लान आता है जिसकी सहायता से भी आप टीवी कंप्यूटर टेबलेट में स्विमिंग कर सकते हैं।

New WAP


Share on