साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा नयनतारा अपने दमदार अदाकारी के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी पहचानी जाती है वह अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी है। लेकिन फिलहाल तो वे अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है। बता दें कि उन्होंने हाल ही में जाने-माने कलाकार विग्नेश शिवन के साथ काफी ग्रैंड तरीके से शादी की है।

इस दौरान बॉलीवुड किंग खान शाहरुख भी शादी में शिरकत करते हुए नजर आए यह शादी चेन्नई में संपन्न हुई। बता दे कि शादी के बाद दोनों ही पति पत्नी तिरुपति बालाजी भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। जहां की तस्वीरें उनकी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। और इस नई जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लेकिन इस दौरान अभिनेत्री नयनतारा एक बड़ी गलती कर बैठती है जिसकी वजह से वे अब कानूनी अड़चन में पड़ सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायरल हो रही नयनतारा की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह तिरुपति बालाजी मंदिर काफी ट्रेडिशनल लुक में दर्शन करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने पीले कलर की साड़ी पहन रखी थी माथे पर तिलक और गहने पहन रखे थे। उनके पति साउथ इंडियन सिंपल लिबास में नजर आए। लेकिन इस दौरान नयनतारा अपनी चप्पल की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, अदाकारा मंदिर में मादा स्ट्रीट पर चप्पल पहन कर चलती हुई नजर आई।

जबकि मादा स्ट्रीट पर नंगे पैर ही चलने का रिवाज है और लोगों की जगह से काफी आस्था जुड़ी हुई है ऐसे में लोगों की आस्था आहत करने को लेकर नयनतारा को अब कानूनी नोटिस भी मिल सकता है हालांकि खबरों की मानें तो इस गलती की वजह से उन्होंने माफी भी मांगी है और यह अनजाने में हुई गलती बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनसे या गलती अनजाने में हो गई जबकि वह कई बार भगवान के दर्शन करने पहले भी आ चुकी है।