मुकेश अंबानी ने Ram Charan की बेटी को नामकरण में दिया इतना महंगा तोहफा, देखें ग्रैंड तोहफे की झलकियां

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Mukesh Ambani Gift to Ramcharan

Mukesh Ambani Gift to Ramcharan : दक्षिण भारत फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा जोड़ी में रामचरण (Ramcharan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) का नाम शीर्ष पर है। रामचरण ने पिता चिरंजीवी की तरह अपने अभिनय के दम पर पूरे भारत में  फैंस का दिल जीता है यही वजह है कि उनकी लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है। 20 जून 2023 रामचरण और उपासना की जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल लेकर आया था क्योंकि दोनों 11 साल बाद माता-पिता बने। उपासना कामिनेनी ने एक खूबसूरत बच्ची को जन्म दिया है जिसे बॉलीवुड और दक्षिण भारत के सभी सितारों ने ढेर सारी बधाइयां दी है।

New WAP

सभी बधाईयों के बीच एक ओर बधाई रामचरण और उपासना को मिली जो वाकई में काफी खास है। उन्हें बेटी के जन्म की बधाई देने वाले भारत के सबसे रईस बिजनेस में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी है जिन्होंने प्यारी सी बच्ची को तोहफे में सोने का पालना भेजा है। हालांकि रामचरण ने अभी तक इस विषय पर कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह पालना बेटी के नामकरण के दिन दिखाया जाएगा।

चिरंजीवी और रामचरण दक्षिण भारत सिनेमा के सबसे पसंदीदा परिवार से हैं इस लिहाज से उनके घर जन्म हुई बच्ची का नामकरण कार्यक्रम भी उतना ही विशाल होगा। रामचरण और उपासना दोनों ही इस कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त है हाल ही में उपासना ने नामकरण श्रेणी की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की थी। स्टोरी में आप देख सकते हैं पूरे घर को फूलों से सजाया जा रहा है जिसे देखकर यहां साफ पता चल रहा है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से ट्रेडिशनल रूप में मनाया जाएगा।

google news follow button

New WAP

Leave a Comment