अक्टूबर से आ रहा है भारत NCAP जो कार लॉन्च के समय ही बताएगा Safty Rating, 3 तरह से होगी टेस्टिंग

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

BNCAP Launch October

Bharat New Car Assessment Program : भारत में कम बजट कारों को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि यहां पर कार की कीमत सब कुछ निर्धारित करती है। भारत में सस्ती और अधिक माइलेज देने वाली है कारों की हमेशा मांग रही है लेकिन कुछ वर्षों में भारतीयों ने कार की सेफ्टी को लेकर भी अपना नजरिया बदला है। आजकल कई भारतीय कस्टमर कार की सेफ्टी रेटिंग पर ध्यान देते हैं और यही कार खरीदने का एक बड़ा निर्धारण होती है। विश्व में कई ऐसी कंपनियां है जो कारों की सेफ्टी टेस्ट करती है जोकि उस कार की बिक्री में महत्वपूर्ण होती है।

New WAP

यह भी पढ़ें : अपनी कमाई से इन सितारों ने खरीदी पहली कार, किसी ने ली मारुती 800 तो किसी ने ली सेकंड हैंड कार

1 अक्टूबर को लांच होगा BNCAP

अभी तक भारत में ऐसा कोई प्रोग्राम नहीं था जो कार की सेफ्टी टेस्ट रेटिंग पर काम करता हो अधिकतर प्रोग्राम भारत के बाहर विदेशी कंपनियों द्वारा ही किए जाते हैं। आपको जानकर यह खुशी होगी कि अब से भारत खुद अपना सेफ्टी रेटिंग पैरामीटर प्रोग्राम लांच कर रहा है जिसमें वह कारों की सेफ्टी रेटिंग करेगा। इस प्रोग्राम को भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) नाम दिया गया है जो कि जल्द ही शुरू होगा। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कारों का सेफ्टी टेस्टिंग प्रोग्राम 1 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगा। इस प्रोग्राम के अंतर्गत एक कमेटी कारों की स्टार रेटिंग और टेस्ट रिजल्ट को एनालिसिस करके पास करेगी जिसे सेंट्रल गवर्नमेंट की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल बाईक छोड़िये यह है बिजली से भी तेज़ चलने वाली 5 इलेक्ट्रिक बाईक(E-Bikes), जिनकी रेंज भी है धासूं

New WAP

इस प्रोग्राम के लिए BNCAP सैंपल गाड़ी मैन्युफैक्चर से लेंगे या इन्हें डीलर्स के शोरूम से रैंडम सिलेक्ट करेंगे यह अभी तक निश्चित नहीं हुआ है। BNCAP इसलिए भी बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि अब भारती कार मैन्युफैक्चर को सेफ्टी रेटिंग टेस्टिंग के लिए कार को विदेश नहीं भेजना पड़ेगा। क्योंकि इन सब में मोटा खर्चा होता था और समय भी अधिक लगता था। जिसकी वजह से ग्राहकों को कार की सेफ्टी रेटिंग जानने के लिए महीनों या फिर सालों का इंतजार करना पड़ता था। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब कार निर्माता कंपनियां कार लॉन्च के समय ही उसकी सेफ्टी रेटिंग जारी कर देगी।

भारत में अब कारों की सेफ्टी टेस्टिंग अनिवार्य है इसलिए BNCAP तीन बिंदुओं के आधार पर टेस्टिंग करेगी। अडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन (AOP), चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन (COP) और सेफ्टी असिस्टेंड टेक्नोलजी (SAT)।

google news follow button

Leave a Comment