MS Dhoni Cried Bitterly : जब इस टीम से मैच हारने के बाद फूट-फूट कर रोये थे धोनी,संजय बांगर ने पहली बार खोला ड्रेसिंग रूम का बड़ा राज

Follow Us
Share on

MS Dhoni Cried Bitterly : साल 2019 में 11 जुलाई का वह दिन था जब करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का सपना टूट गया था। दरअसल न्यूजीलैंड ने 2019 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हरा दिया था और यह वर्ल्ड कप का दौर था।

New WAP

उसे मैच को याद करते हुए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और सपोर्टिंग कोच संजय बांगर ने कहा कि” उसे दिन महेंद्र सिंह धोनी ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के आंसू नहीं रख रहे थे।न्यूज़ईलैंड से मैच आने के बाद वह फूट-फूट कर रो रहे थे।

टीम इंडिया हुई ऑल आउट तो MS Dhoni Cried Bitterly

Newzealand की टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाया। टीम इंडिया ने इस रन के लक्ष्य का पीछा किया लेकिन ओल्ड ट्रैफर्ड का पिच बहुत ही मुश्किल था। बारिश और मौसम की वजह से तेज गेंदबाजों के लिए स्थितियां काफी अच्छी बन गई और टीम इंडिया 93 रन पर 6 विकेट खो दिए। 49.3 ओवर में ही 221 रन बनाकर टीम इंडिया ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें : परियों की तरह खूबसूरत है बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन की बीवी, खूबसूरती पर मर मिटे हैं फैंस

New WAP

मैदान में ही रोने लगे थे MS धोनी

ऐसा लग रहा था जैसे कि जडेजा और धोनी की जोड़ी भारत को फाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन 208 रन के स्कोर पर जडेजा आउट हो गए। धोनी आप फ्रिज पर भारत की आखिरी उम्मीद बनकर लौटे लेकिन दो रन लेने के चक्कर रन आउट हो गए। उसके बाद धोनी मैदान पर ही फूट-फूट कर रोने लगे।


Share on