Mahindra लेकर आया है फ्री सर्विस कैंप, फ्री सर्विस के साथ पाएं Parts और Accessories पर डिस्काउंट

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Mahindra M Plus Service camp 1

Mahindra Free Service Offer: पिछले कुछ वर्षों में महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है यही वजह है कि उनकी SUV गाड़ियों ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है। महिंद्रा समय-समय पर अपने गाड़ियों को अपग्रेड भी करती रहती है यही वजह है कि इनकी गाड़ियों ने जबरदस्त सफलता प्राप्त की है। महिंद्रा अपने ग्राहकों को अच्छा सेल अनुभव तो देती ही है वही आफ्टर सेल अनुभव भी ध्यान में रखती है। यही वजह है कि महिंद्रा ने एक शानदार ऑफर की शुरुआत की है।

New WAP

Mahindra M Plus Service campमहिंद्रा ने अपने ग्राहकों का विश्वास जीतने और उन्हें अच्छा अनुभव प्रदान करने के लिए 1 मेगा सर्विस कैंप की शुरुआत की है जिसे M-Plus नाम दिया गया है। महिंद्रा ने सर्विस कैंप 16 फरवरी से 26 जनवरी के बीच चलाने की घोषणा की है। इसके लिए महिंद्रा ने भारत में 600 से ज्यादा ऑथराइज्ड वर्कशॉप पर इसकी शुरुआत की है। इसके अलावा कंपनी इस सर्विस कैंप में स्पेयर पार्ट्स, एसेसरीज और लेबर पर भी कई तरह की छूट दे रही है।

भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी महिंद्रा बहुत तेजी से काम कर रही है और इलेक्ट्रिक कारों में भी अच्छी शुरुआत कर चुकी है। महिंद्रा ने कंपैक्ट एसयूवी 400 का भी इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया है जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यह गाड़ी फुल चार्ज होने के बाद फोर फाइव सिक्स किलोमीटर की रेंज देती है और इसकी बुकिंग भी प्रारंभ हो चुकी हैं। आने वाले समय में महिंद्रा अपने कई सफल मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में उतार रही है।

google news follow button

New WAP

Leave a Comment