सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है भगवान गणेश का 21 किलो का लड्डू, इस बार 18.90 लाख में हुआ नीलाम

Follow Us
Share on

जिस तरह भगवान श्री गणेश 10 दिन धरती पर आकर लोगों के घरों में सुख और समृद्धि की भरमार कर जाते हैं उसी तरह एक परंपरा और है जो सालों से निभाई जा रही है ऐसी खबर आपको बताने जा रहे हैं जो भगवान श्री गणेश का प्रसाद से जुड़ी हुई है भगवान गणेश का विशाल लड्डू जो 21 किलो का है और जिसकी नीलामी इस वर्ष 18.90 लाख की हुई है नीलामी का वह दिन जो प्रतिवर्ष लोगों के मन में अपनी अलग ही छाप छोड़ जाता है जो लोगों के मन में भगवान गणेश का आशीर्वाद और उनकी समृद्धि होने का विश्वास देता है आइए बताते हैं भगवान श्री गणेश के इस लड्डू की नीलामी की परंपरा के बारे में जो वर्षों से लोगों द्वारा निभाई जा रही है।

New WAP

balapur lord ganesh

हैदराबाद के प्रसिद्ध बालापुर गणेश का रविवार को 21 किलो लड्डू की नीलामी 18.90 लाख का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाला लड्डू बन गया है आंध्र प्रदेश के विधान परिषद के सदस्य तेलंगाना के नादरगुल व्यापारी मेरी सनन रेड्डी के साथ यह प्रसिद्ध लड्डू को खरीदा बोली की शुरुआत 1116 रुपयों से की गई थी जिसके बाद बोली लगाने वालों ने अपने लम सम बोली के साथ लड्डू को खरीदने की उम्मीदवारी जताई जिसके बाद यादव ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी कोई से उपहार में भेंट किया।

वर्ष 2020 में श्री गणेश के प्रसिद्ध लड्डू की नीलामी नहीं की गई क्योंकि कोरोना काल के चलते नीलामी की परंपरा को करना उचित नहीं था जिसके पहले वर्ष 2019 में कोलानू रामरेड्डी जो एक प्रसिद्ध व्यापारी और किसान भी हैं जिन्होंने 17.60 लाख में इस प्रसिद्ध लड्डू को खरीदा था जिसके चलते नीलामी में कई लोगों ने अपनी उम्मीदवारी जताई लेकिन इसको खरीदने वाले गणेश भक्त कोलानू राम रहे नीलामी को देखने के लिए भक्तों का मेला लगता है।

New WAP

balapur lord ganesh laddu

जिसमें राजनेता भी शामिल होते हैं शिक्षा मंत्री भी सबिता इंद्रा रेड्डी पूर्व विधायक कृष्णा रेड्डी जैसे राजनेता भी प्रसिद्ध लड्डू की नीलामी में शामिल हुए गणेश उत्सव में होने वाली यह प्रतिवर्ष की परंपरा है जिसे देखने के लिए दूरदराज गांव से भी लोग आकर लड्डू की नीलामी होने का आशीर्वाद लेते हैं और प्रसाद के रूप में लड्डू लेते हैं इसके पहले वर्ष 2018 में लड्डू की नीलामी 16.60 लाख रुपए में की गई थी।

यह परंपरा गणेश विसर्जन की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है जिसमें जुलूस शहर के बीच हुसैन सागर झील से होते हुए शहर के गलियारों से गुजरते हुए विसर्जन क्षेत्र पर पहुंचता है उत्सव प्रतिवर्ष बालापुर गणेश समिति के किया जाता है प्रसिद्ध गणेश प्रसाद लड्डू की नीलामी की शुरुआत वर्ष 1994 में की गई प्रसिद्ध लड्डू की प्रथम नीलामी 450 रुपए में की गई थी परंपरा अनुसार या माना जाता है इस प्रसिद्ध लड्डू को खरीदने वाले व्यक्ति सुख समृद्धि और धनवान होता है विजेता ना केवल अपने घर में बल्कि गांव के लोगों परिवारजनों और मित्रों के साथ भगवान गणेश के पवित्र प्रसाद समान लड्डू को बांटता है और सुख समृद्धि की कामना करते हुए वर्ष भर व्यापारिक घरानों, कृषि क्षेत्रों, राजनीतिक गलियारों, गांव में भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद मिलता रहे इसी कामना के साथ खरीदार इस लड्डू को खरीदते है जिसके चलते इस लड्डू की परंपरा लोकप्रिय होते हुए अति लोकप्रिय हो गई है।

balapur lord ganesh laddu 1

1994-2021 तक की बोली की कीमत

1994 – कोलानू मोहन रेड्डी – 450 रुपये
1995 – कोलानू मोहन रेड्डी – 4,500 रुपये
1996 – कोलानू कृष्णा रेड्डी – 18,000 रुपये
1997 – कोलानू कृष्णा रेड्डी – 28,000 रुपये
1998 – कोलानू मोहन रेड्डी – 51,000 रुपये
1999 – कल्लम प्रताप रेड्डी – 65,000 रुपये
2000 – कल्लम अंजि रेड्डी – 66,000 रुपये
2001 – रघुनंदन आचारी – 85,000 रुपये
2002 – कंदादा मधव रेड्डी – 1,05,000 रुपये
2003 – चिगिरिंता बाल रेड्डी – 1,55,000 रुपये
2004 – कोलानू मोहन रेड्डी – 2,01,000 रुपये
2005 – इब्राहिम शेखर – 2,80,000 रुपये
2006 – चिगुरिंता तिरुपति रेड्डी – 3,00,000 रुपये
2007 – रघुनंदन आचारी – 4,15,000 रुपये
2008 – कोलानू मोहन रेड्डी – 5,07,000 रुपये
2009 – सरिता – 5,10,000 रुपये
2010 – कोदली श्रीधर बाबू – 5,25,000 रुपये
2011 – कोलानू बंधु – 5,45,000 रुपये
2012 – पन्नाला गोवर्धन रेड्डी – 7,50,000 रुपये
2013 – तिगाला कृष्णा रेड्डा – 9,26,000 रुपये
2014 – सिंगीरेड्डी जयहिंद रेड्डी – 9,50,000 रुपये
2015 – कोलानू मदनमोहन रेड्डी – 10,32,000 रुपये
2016 – स्काईलैब रेड्डी – 14,65,000 रुपये
2017 – नागम तिरुपति रेड्डी – 15,60,000 रुपये
2018 – श्रीनिवास गुप्ता – 16,60,000 रुपये
2019 – कोलानू रामी रेड्डी – 17,60,000 रुपये
2020 – कोविड-19 के कारण नीलामी नहीं हुई
2021 – रमेश यादव और शशांक रेड्डी – 18,90,000 रुपये


Share on